नई दिल्ली: अमेरिका पर जीत के साथ ही भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में अपनी जगह बना ली है. इस जीत के साथ ही भारत का सुपर-8 का शेड्यूल भी फाइनल हो गया है. अब यह साफ है कि भारत अपने ग्रुप ए में पहले नंबर पर ही रहेगा. इसका मतलब है कि टीम इंडिया सुपर-8 में ग्रुप वन में रहेगी. भारत ने ग्रुप स्टेज में अपने तीनों मैच जीत लिए हैं. उसने पाकिस्तान, आयरलैंड और अमेरिका को हराया है. ग्रुप स्टेज में उसका आखिरी मुकाबला कनाडा से होना है.
19 जून से शुरू हो रहे सुपर-8 के मुकाबले
टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 के मुकाबले 19 जून से शुरू हो रहे हैं. सुपर-8 की 8 टीमों को दो ग्रुप (1 और 2) में बांटा गया है. ग्रुप-1 में ए1, बी2, सी1, डी2 (Group 1: A1, B2, C1, D2) को रखा गया है. इसी तरह ग्रुप-2 में ए2, बी1, सी2 डी1 (Group 2: A2, B1, C2, D1) को रखा गया है. इसका मतलब है कि भारतीय टीम ग्रुप वन में रहेगी
भारतीय टीम ग्रुप ए में 6 अंक के साथ पहले नंबर पर है. उसका नेट रनरेट 1.137 है. अमेरिका के 4 अंक और नेट रनरेट 0.127 है. अगर अमेरिका 100 से ज्यादा रन से जीते तो भी वह भारत को नेट रनरेट में पीछे नहीं छोड़ सकता. यानी भारत का ग्रुप स्टेज पर नंबर-1 रहना तय है.
A1 का मुकाबला 20, 22 और 24 जून को
आईसीसी के शेड्यूल के मुताबिक ए1 टीम के सुपर-8 में तीन मुकाबले क्रमश: 20, 22 और 24 जून को होने हैं. इस हिसाब से भारत का 20 जून को वेस्टइंडीज या अफगानिस्तान (सी1) से मुकाबला हो सकता है. भारतीय टीम 22 जून को श्रीलंका या नीदरलैंड (डी2) से भिड़ सकती है. दक्षिण अफ्रीका ग्रुप डी में है. पूरी संभावना है कि दक्षिण अफ्रीका ही ग्रुप स्टेज खत्म होने पर नंबर-1 रहेगा. उसका ग्रप डी में आखिरी मुकाबला नेपाल से है.
प्रस्तावित शेड्यूल के मुताबिक भारतीय टीम 24 जून को ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से टकरा सकती है. संभावना है कि भारत इस दिन स्कॉटलैंड या इंग्लैंड से भिड़ सकता है. इस ग्रुप में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 6 अंक के साथ पहले नंबर पर है. स्कॉटलैंड (5) दूसरे नंबर, नामीबिया (2) तीसरे और इंग्लैंड (1) चौथे नंबर पर है. इंग्लैंड के अभी दो मैच बाकी हैं और अगर वह ये दोनों मुकाबले जीतता है और स्कॉटलैंड अपना आखिरी मैच हारता है तो पॉइंट टेबल की सूरत बदल सकती है. तब इंग्लैंड नंबर-2 हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया का आखिरी मुकाबला स्कॉटलैंड से है. अगर उलफेर नहीं होता तो ऑस्ट्रेलिया की सुपर-8 में बी1 के तौर पर एंट्री करेगा.
अभी बाकी हैं ग्रुप स्टेज के 14 मैच
टी20 वर्ल्ड कप में अभी ग्रुप स्टेज के 14 मैच बाकी हैं. क्रिकेट में कभी भी उलटफेर हो जाता है. इसलिए पूरी गारंटी के साथ यह नहीं कहा जा सकता कि कौन सी टीम किस नंबर पर रहेगी. लेकिन अभी तक की स्थिति यही कहती है कि भारतीय टीम सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान (अगर पहुंचा) से नहीं टकराएगी. वजह ऑस्ट्रेलिया (बी) और दक्षिण अफ्रीका (डी) अपने-अपने ग्रुप में नंबर-1 रह सकते हैं. पाकिस्तान ग्रुप स्टेज में भारत के ही ग्रुप ए में है. शेड्यूल के मुताबिक ग्रुप स्टेज में साथ रहने वाली टीमें सुपर-8 में नहीं टकराएंगी.
आईसीसी की ऑफीशियल वेबसाइट में 24 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला शो हो रहा है. इससे थोड़ा कन्फ्यूजन पैदा हो गया है क्योंकि पूर्व में जारी शेड्यूल के मुताबिक ऐसा होने की संभावना कम है. ऐसा तभी संभव होगा जब ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप में नंबर-2 रहे, जो फिलहाल संभव नहीं दिखता.