भारत में इस वक्त गर्मियों का मौसम जारी है. ऐसे में बैटरी और हेवी प्रोसेसर से लैस हाथ में रखा फोन कभी भी बाहर निकलने पर ओवरहीट सकता है. खासतौर पर जब आप लगातार कॉल में हों या गेम खेल रहे हों या काफी समय से वीडियो देख रहे हों. ऐसे में कई बार ओवरहीट होने से फोन के फट जाने की भी आशंका बनी रहती है. इसलिए हम आपको यहां 5 तरीके बताने जा रहे हैं, जिनसे आप फोन को तुरंत कूल कर सकते हैं और किसी हादसे से बच सकते हैं.
फोन को बंद करें
अगर आपका फोन हद से ज्यादा गर्म हो रहा हो तो इसे तुरंत बंद कर दें. बेहद जरूरी होने पर भी कुछ समय के लिए इसे बंद करना ही उचित रहेगा. क्योंकि, इससे फोन के सभी फंक्शन बंद हो जाएंगे और फोन को तुरंत ठंडा होने में मदद मिलेगी.
कवर को उतारें
ज्यादातर लोग फोन को ठीक रखने के लिए कवर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, गर्मियों के दिनों में कवर की वजह से फोन से रिलीज होने वाला हीट ट्रैप हो जाता है. ऐसे में फोन के गर्म होने पर तुरंत कवर को निकाल दें. इससे फोन को ठंडा करने में मदद मिलेगी.
ब्राइटनेस को कम करें
फोन को गर्मी के दिनों में तुरंत ठंडा करने के लिए फोन की ब्राइटनेस को भी कम कर दें. क्योंकि, जब आप स्क्रीन की ब्राइटनेस को बढ़ाते हैं तब बैटरी को ज्यादा काम करना पड़ता है और ये ज्यादा हीट जनरेट करता है.
एयरप्लेन मोड को करें ऑन
ये फोन को ठंडा करने का तुरंत एयरप्लेन मोड ऑन कर दें. ये डिवाइस के वायरलेस फीचर्स जैसे वाईफाई, ब्लूटूथ और सेल सिग्नल्स को ऑफ कर देता है. इससे बैटरी का इस्तेमाल तुरंत घट जाएगा और फोन ठंडा होने लगेगा
फोन को फ्रिज या फ्रीजर में रखने की गलती न करें
फोन गर्म होने पर कभी भी इसे फ्रिज या फ्रीजर में रखने की गलती न करें. क्योंकि, कोल्ड से फोन डैमेज हो सकता है और कंडनसेशन का कारण बन सकता है. फोन 0-35 डिग्री सेल्सियस के बीच में बेहतर तरीके से काम करते हैं.