राजस्थान पुलिस की ‘इमरजेंसी रिस्पांस टीम (ई आर टी)’ के एक कमांडो ने गलती से खुद को गोली मार ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना उस समय हुई जब ईआरटी की टीम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के कार्यक्रम से पहले सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए जोधपुर से जैसलमेर जा रही थी।
घायल कमांडो दिनेश कुमार को करीब तीन घंटे में ‘ग्रीन कॉरिडोर’ बनाकर जोधपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसके उपचार के लिये पहले से तैयारी कर रखी थी। पुलिस ने बताया कि जवान जोधपुर के अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में जीवन रक्षक प्रणाली पर है।
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि जवान को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर लाया गया और अब उसका जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार उपराष्ट्रपति के दो दिवसीय जैसलमेर दौरे के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के लिए ईआरटी के 10 जवानों की टीम कार से जोधपुर से जैसलमेर आ रही थी।
पुलिस का कहना है कि जैसलमेर से करीब 10 किलोमीटर पहले गोली जवान दिनेश कुमार के सिर के आर-पार हो गई। पुलिस के मुताबिक घायल कमांडो को गंभीर हालत में जैसलमेर के जवाहर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलने पर जैसलमेर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई। जवान को जोधपुर ले जाने के लिए ‘ग्रीन कॉरिडोर’ बनाया गया। दोपहर में एंबुलेंस कमांडो को लेकर जवाहर अस्पताल से रवाना हुई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक भी अपनी गाड़ी में एंबुलेंस के आगे चल रहे थे। पुलिस ने बताया कि एंबुलेंस तीन घंटे में कमांडो को लेकर जोधपुर के एमडीएम अस्पताल पहुंच गई।