IND vs USA: मैच से पहले रोहित-विराट को लेकर क्या बोले अमेरिकी खिलाड़ी?

IND vs USA: मैच से पहले रोहित-विराट को लेकर क्या बोले अमेरिकी खिलाड़ी?

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) की शुरुआत हुए 10 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है. भारतीय टीम ने भी 2 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की है. आज 12 जून को भारत का सामना अमेरिका से होना है. इसके लिए दोनों टीमें तैयार है. मैच से पहले अमेरिकी प्लेयर्स ने भारतीय प्लेयर्स की जमकर तारीफ की. अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल ने कहा है कि रोहित शर्मा के साथ टॉस करना मेरे लिए सपने जैसा है.

सौरभ नेत्रवलकर ने कहा,” अगर हम अपना बेस्ट गेम खेलें तो हम बड़े क्रिकेटर्स के खिलाफ अच्छा खेल सकते हैं. हम एक समय पर एक ही गेम खेलेंगे इसलिए हमें दिग्गज क्रिकेटर्स से घबराने की जरूरत नहीं है.हम बस बल्लेबाजों को बॉलिंग कराने और गेंदबाजों को खेलने की कोशिश करेंगे. हम इसे सिंपल रखना चाहेंगे.”

यूएसए के कप्तान मोनांक पटेल ने कहा,” ये सभी चीजें सपने जैसी होती है. अचानक से आप रोहित शर्मा को टॉस के समय अपने सामने देखते हो. ये सच नहीं लगता. यह बहुत हाई प्रेशर गेम है. हम उनपर उतना फोकस नहीं करना चाहते हैं. हम यहां पर हर टीम के खिलाफ ब्रांडिग क्रिकेट खेलना चाहते हैं.”

यूएसए के पेसर अली खान ने कहा,” विराट कोहली हमेशा से मेरे पसंदीदा क्रिकेटर रहे हैं. उनके खिलाफ खेलना सच में कमाल का होगा. वह फील्ड में काफी कमाल के दिखते हैं और मैं भी ऐसा ही हूं. मेरा मतलब है कि आग से आग का सामना होगा. वह मेरे लिए वहां पर बिल्कुल सही खिलाड़ी हैं. लोग ऐसे ही उन्हें किंग कोहली कहकर नहीं बुलाते हैं. इसके पीछे का कारण यही है.”

Leave a Reply

Required fields are marked *