लखनऊ: गाजीपुर के नवनिर्वाचित सांसद अफजाल अंसारी ने लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ है। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा कि आतंकवादी हमले के समय जब जम्मू-कश्मीर की जनता को उप राज्यपाल की सबसे अधिक जरूरत थी तब वह यहां बीजेपी प्रत्याशी को चुनाव लड़ा रहे थे।
बाहुबली मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पहली बार हुए लोकसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने वाले अफजाल ने कहा उत्तर प्रदेश में भाजपा को 33 सीटें योगी आदित्यनाथ की वजह से मिलीं। प्रदेश को योगी आदित्यनाथ ने संभाला, क्योंकि मोदी का जादू खत्म हो चुका है। मोदी जहां से चुनाव लड़े, उसके अगल-बगल की सीटें भी हार गए। वह तो शुक्र है सीएम योगी का, जिन्होंने अंतिम समय में वाराणसी आकर खूंटा गाड़ दिया,नहीं तो मोदी भी चुनाव हार गए होते। भाजपा को प्रदेश में 33 सीटें सीएम योगी के प्रयास, मेहनत और उनके बल पर मिली हैं।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को आड़ हाथों लेते हुए अफजाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले से पहले चुनाव के दौरान ही एक और आतंकी हमला हुआ था। उस दिन भी वहां के उपराज्यपाल गाजीपुर में चुनाव लड़ा रहे थे। आज भी पता कीजिए कि नई सरकार के गठन के सिलसिले में वह दिल्ली में ही न हों अफजाल अंसारी ने कहा कि नवगाठित केंद्र सरकार बैसाखी पर खड़ी है।