पाकिस्तान को टीम इंडिया ने जैसे ही हराया, स्टेडियम में बजने लगा ये बॉलीवुड गाना

पाकिस्तान को टीम इंडिया ने जैसे ही हराया, स्टेडियम में बजने लगा ये बॉलीवुड गाना

टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच जीत लिया है, हालांकि जब भारतीय क्रिकेट टीम 119 रनों में ही सिमट गई, तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि वे पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीत पाएंगे. हालांकि भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज 20 ओवरों में सिर्फ 113 रन बना पाए. गेंदबाजों की शानदार परफॉर्म के दम पर भारत मैच जीतने में कामयाब रहा. अविश्वसनीय जीत के बाद स्टेडियम में बॉलीवुड का मशहूर गाना बजने लगा, जिसने हर किसी को रोमांचित कर दिया.

भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद स्टेडियम में आमिर खान की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का टाइटल ट्रैक ‘रंग दे बसंती’ बजा, तो वहां मौजूद तमाम भारतीय झूमने लगे. देशभक्ति का गाना सुनकर भारतीय रोमांचित हो गए. इस मशहूर गाने को दलेर मेहंदी और केएस चित्रा ने मिलकर गाया है, जिसे एआर रहमान ने कंपोज किया है. गीत के बोल प्रसून जोशी ने लिखे हैं.

फिल्म ‘रंग दे बसंती’ कॉलेज के लड़कों की कहानी है, जो ब्रिटिश एक्ट्रेस एलिस पैटन की डॉक्युमेंटरी फिल्म में फ्रीडम फाइटर का रोल निभाते-निभाते उस जज्बे और देशभक्ति की भावना का आत्मसात कर लेते हैं, जिसके दम पर क्रांतिकारियों ने देशवासियों के दिनों में आजादी की अलख जगा दी थी. देशभक्ति फिल्म को राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था. आप भी सुनिए यह शानदार गाना.

पाकिस्तान को आखिरी ओवर में चाहिए थे 18 रन

भारत-पाकिस्तान के मैच की बात करें, तो भारतीय बल्लेबाज 19 ओवरों में सिर्फ 119 ही बना पाए. विराट कोहली दूसरे ओवर में ही अपनी विकट गंवा बैठे और रोहित शर्मा अगले ही ओवर में चलते बने, जबकि पाकिस्तान अच्छी शुरुआत के बावजूद 20 ओवरों में 113 रन में ही ढेर हो गई. पावर प्ले में पाकिस्तान के 35 रन में 1 विकट थी. इंडिया ने 10वें ओवर के बाद दमदार वापसी की. जसप्रीत बुमराह ने 14 रन देकर 3 विकट चटकाए, जबकि हार्दिक पंड्या ने 24 रन देकर 2 विकट लेकर गेम बदल दिया. पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 18 रन चाहिए थे, जो वे बना नहीं पाए.

Leave a Reply

Required fields are marked *