नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली को अपने पहले ही ओवर में आउट करना दुनिया के किसी भी बॉलर का ख्वाब हो सकता है. पाकिस्तान के नसीम शाह ने रविवार को ऐसा ही किया. और सिर्फ कोहली ही नहीं, शिवम दुबे और अक्षर पटेल के विकेट भी इस गेंदबाज ने झटके. जब बैटिंग आई तो 4 ओवर में 10 रन ठोक दिए. लेकिन इस सबके बावजूद जब मैच खत्म हुआ तो यह खिलाड़ी आंसुओं में डूबा हुआ था.
टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को 19 ओवर में 119 रन पर आउट कर दिया. पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रऊफ ने तीन-तीन विकेट झटके.
120 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन आखिरी ओवरों में लड़खड़ा गई. आखिरकार जब 20वां ओवर शुरू हुआ तो उसे जीत के लिए 18 रन की जरूरत थी. अर्शदीप सिंह ने इस ओवर की पहली ही गेंद पर इमाद वसीम को आउट कर दिया. इसके बाद नसीम शाह क्रीज पर आए.
नसीम शाह ने पहली ही गेंद पर एक रन लिया. इसके बाद जब वे दोबारा क्रीज पर आए तो लगातार दो चौके जड़ दिए. हालांकि, नसीम शाह के ये प्रयास पाकिस्तान के काम नहीं आए. नसीम शाह के लगातार दो चौकों के बावजूद पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 8 रन की जरूरत थी. लक्ष्य असंभव हो चला था और नसीम अपनी टीम को नहीं जिता पाए. उन्होंने आखिरी गेंद पर एक रन बनाया.
मैच के बाद भारतीय खिलाड़ी खुशी से झूम उठे. सभी भारतीय खिलाड़ी जब एकदूसरे को गले लगाकर बधाइयां दे रहे थे तब नसीम शाह अकेले खड़े आसमान की ओर ताक रहे थे. उनकी आंखों में आंसू थे. इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने नसीम को ढाढ़स बंधाया. शाहीन अफरीदी भी नसीम के पास पहुंचे और उनके कंधे पर हाथ रखकर सांत्वना दी.