वॉट्सऐप में लगातार नए-नए फीचर्स का इंतजार सभी को रहता है. कंपनी भी लोगों की सहूलियत को देखते हुए आए दिन एक से बढ़ कर एक फीचर की पेशकश करता रहता है. अब मैसेजिंग सर्विस एक और नया फीचर लाया है. ये एक शॉर्टकट फीचर है जो कि यूज़र्स को मीडिया फाइल के साथ मिलेगा. वॉट्सऐप ने ऐलान कर दिया है कि इस फीचर को मीडिया फाइल पर तेजी से रिएक्ट करने के लिए पेश किया गया है. पहले इस फीचर को एंड्रॉयड के लिए पेश किया गया था, फिर उसके बाद इसे iOS के लिए जारी किया है.
WABetaInfo ने इसका स्क्रीनशॉट जारी किया है जिसे देखकर ये साफ हो जाता है कि ये फिलहाल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए है जो लेटेस्ट बीटा वर्जन इंस्टॉल करते हैं, उनके पास मीडिया व्यूअर स्क्रीन से सीधे फोटो, वीडियो और GIF के लिए दो नए शॉर्टकट मिलते हैं.
इस नए फीचर को मीडिया व्यूअर स्क्रीन के नीचे की ओर पेश किया गया है. इसका पहला शॉर्टकट यूज़र्स को एक नया रिप्लाई बार देता है, वहीं दूसरा शॉर्टकट उस मीडिया का रिप्लाई करने के लिए है.
इस फीचर के आने के बाद यूज़र्स का काफी समय बचेगा. पहले जहां रिएक्शन सिर्फ चैटिंग पेज के जरिए ही दिया जा सकता था, लेकिन अब इस कि मीडिया खोलने पर जो पेज मिलेगा, वहीं से रिएक्शन दिया जा सकता है.
ये खासतौर पर तब बहुत काम देगा जब आप कोई वीडियो देख रहे हों. ऐसे में आपको वीडियो को बैक करके चैट में जाकर रिएक्ट नहीं करना पड़ेगा, बल्कि उसी वीडियो को खोलकर उसपर रिएक्ट किया जा सकता है. फिलहाल ये फीचर iOS के वॉट्सऐप बीटा टेस्टफ्लाइट ऐप में है, और उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही पेश कर दिया जाएगा.
पीसी से भी लग जाएगा स्टेटस!
इसके अलावा हाल ही में वॉट्सऐप मैक यूज़र्स के लिए एक ऐसा फीचर ला रहा है जिसके तहत डेस्कटॉप के जरिए भी स्टेटस को शेयर किया जा सकेगा. कंपनी ने मैक के लिए ये फीचर एंड्रॉयड डिवाइसेस पर ऐसी सुविधा लाने के बाद रिलीज किया है.