उत्तर प्रदेश ने बीजेपी को दिया चुनाव में झटका तो मोदी कैबिनेट में राज्य से कितने मंत्री रखे गए? देखिए पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश ने बीजेपी को दिया चुनाव में झटका तो मोदी कैबिनेट में राज्य से कितने मंत्री रखे गए? देखिए पूरी लिस्ट

नरेंद्र मोदी ने रविवार को लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने. पीएम मोदी समेत कुल 72 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. मोदी कैबिनेट में सबसे ज्यादा 11 मंत्री उत्तर प्रदेश से बनाए गए हैं. आइए जानते हैं मोदी सरकार 3.0 में UP से किस किसको मिला मौका…

नेता पार्टी मंत्री पद

नरेंद्री मोदी BJP प्रधानमंत्री

राजनाथ सिंह BJP कैबिनेट

हरदीप सिंह पुरी BJP कैबिनेट

जयंत चौधरी RLD (राष्ट्रीय लोक दल) राज्य

जितिन प्रसाद BJP राज्य

पंकज चौधरी BJP राज्य

एसपी सिंह बघेल BJP राज्य

कीर्तिवर्धन सिंह BJP राज्य

बनवारी लाल वर्मा BJP राज्य

कमलेश पासवान BJP राज्य

अनुप्रिया पटेल अपना दल (सोनेलाल) राज्य

उत्तर प्रदेश में NDA को बड़ा झटका लगा

लोकसभा चुनाव में यूपी में NDA को बड़ा झटका लगा. 80 में 36 सीटें मिलीं. इनमें से 11 मंत्री बनाए गए हैं. नौ बीजेपी, 1 जयंत की पार्टी राष्ट्रीय लोक दल से और अनुप्रिया की पार्टी अपना दल (एस) से एक मंत्री बनाए गए हैं.

लोकसभा चुनाव के नतीजों में यूपी में बीजेपी को 33, RLD को 2 और अपना दल (एस) को 1 सीट मिली है. यूपी में सबसे ज्यादा 37 सीटें समाजवादी पार्टी को मिली हैं. इसके अलावा कांग्रेस को 6, आजाद समाज पार्टी (काशीराम) को एक सीट मिली है.

कौन कहां से सांसद?

नरेंद्र मोदी वाराणसी से लगातार तीसरी बार सांसद बने हैं. इस लोकसभा सीट से उन्होंने काग्रेस के अजय राय को 152513 लाख वोट से हराया. पीएम मोदी को 612970 वोट मिले जबकि अजय राय को 460457 वोट हासिल हुए.

राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव जीते हैं. उन्होंने सपा के रविदास मेहरोत्रा को 135159 लाख वोट से हराया. राजनाथ सिंह को 612709 लाख वोट मिले.

हरदीप सिंह पुरी यूपी से राज्यसभा सांसद हैं. इस बार भी मोदी कैबिनेट में उन्हें जगह मिली है. 2020 में हरदीप सिंह पुरी यूपी से राज्यसभा सांसद बनाया गया था. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में उन्हें नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.

जयंत चौधरी राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. इसके अलावा वो 2022 से राज्यसभा सदस्य हैं. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले INDIA गठबंधन को छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए थे. उनकी पार्टी ने एनडीए गठबंधन में मिली दोनों सीटों पर जीत दर्ज की है.

जितिन प्रसाद पीलीभीत से चुनाव जीते हैं. पीलीभीत में उन्होंने सपा के भागवत शरण गंगवार को 164935 लाख वोट से हराया. वह योगी सरकार में मंत्री थे. इस बार उन्हें केंद्र में जगह मिली है. 2021 में वो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए थे.

पंकज चौधरी को लगातार दूसरी बार मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया है. वह महाराजगंज से चुनाव जीते हैं. उन्होंने यहां कांग्रेस के वीरेंद्र चौधरी को 35451 हजार वोट से हराया है. पंकज चौधरी ने लगातार सातवीं बार लोकसभा का चुनाव जीता है.

एसपी सिंह बघेल मोदी सरकार में दूसरी बार मंत्री बने हैं. वह आगरा से चुनाव जीतकर आए हैं. यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के सुरेश चंद कदम को 271294 लाख वोट से हराया.

अनुप्रिया पटेल मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में मंत्री बनी हैं. केंद्रीय मंत्रिपरिषद में उन्होंने तीसरी बार राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. मिर्जापुर से उन्होंने जीत की हैट्रिक लगाई है.

कीर्तिवर्धन सिंह (गोण्डा से सांसद), बनवारी लाल वर्मा (बीएल वर्मा, राज्यसभा सदस्य) और कमलेश पासवान (बांसगांव से सांसद) को राज्य मंत्री बनाया गया है.

Leave a Reply

Required fields are marked *