NZ vs AFG: राशिद खान के जाल में फंसी न्यूजीलैंड, 75 पर हुई ऑल आउट, अफगानिस्तान ने बुरी तरह हराया

NZ vs AFG: राशिद खान के जाल में फंसी न्यूजीलैंड, 75 पर हुई ऑल आउट, अफगानिस्तान ने बुरी तरह हराया

भारतीय मूल के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने यूएसए की पाकिस्तान पर जीत में अहम रोल अदा किया. सौरभ ने सुपर ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी कर अमेरिका को ऐतिहासिक जीत दिलाई. भारतीय मूल का यह क्रिकेटर भारत की ओर से अंडर 19 वर्ल्ड कप खेल चुका है. सौरभ का कहना है कि उन्हें मैदान के बाहर ‘कोडिंग’ करने और मैदान के अंदर बल्लेबाजों को परेशान करने में आनंद आता है. यूएसए ने पाकिस्तान को हराकर विश्व कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravlkar) ने सुपर ओवर में पूर्व चैंपियन पाकिस्तान को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया. जिससे अमेरिका टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर करने में सफल रहा. इससे क्रिकेट जगत में नेत्रवलकर अचानक ही चर्चा का विषय बन गए. नेत्रवलकर ने पीटीआई से कहा,‘यह केवल एक मैच था जिसमें हमने अच्छा प्रदर्शन किया. हमारा ध्यान अगले मैच पर होना चाहिए और सच कहूं तो अमेरिका की टीम में शामिल सभी खिलाड़ी अपनी उपलब्धियां को आत्मसात करने की कोशिश कर रहे हैं.’

मूल रूप से मुंबई के रहने वाले और भारत की अंडर 19 टीम के सदस्य रहे नेत्रवलकर पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.उन्होंने क्रिकेट और अपनी नौकरी के बीच बहुत अच्छी तरह से सामंजस्य स्थापित किया है. उन्होंने कहा,‘मैंने कभी दबाव महसूस नहीं किया. जब आप किसी चीज को पसंद करते हैं तब वह आपके लिए काम नहीं रह जाता है. इसलिए जब मैं मैदान पर होता हूं तो मुझे गेंदबाजी करना और बल्लेबाजों को परेशान करना पसंद है. जब मैं कोडिंग करता हूं तो मैं उसी में रम जाता हूं. इसलिए मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मैं जबरदस्ती कोई काम कर रहा हूं.’

यूएसए की टीम लगातार दो मैच जीतकर ग्रुप में 4 अंक लेकर टॉप पर पहुंच गई है. इस ग्रुप में भारत 2 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है जबकि पाकिस्तान को अभी खाता खुलने का इंतजार है. यूएसए की टीम 12 जून को भारत से भिड़ेंगी.

Leave a Reply

Required fields are marked *