नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 में कनाडा ने रोमांचक मुकाबले में आयरलैंड को 12 रन से हरा दिया. आयरलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे. लेकिन 138 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड टीम की टीम 7 विकेट पर 125 रन ही बना सकी. जेरेमी गॉर्डन ने आखिरी ओवर में एक विकेट लेते हुए सिर्फ 4 रन खर्च दिए. इस तरह कनाडा ने यह मैच जीत लिया. अमेरिका की तरह ही कनाडा को भी जिताने में भारतीयों का बड़ा हाथ रहा.
कनाडा की प्लेइंग XI टीम में कुल 4 भारतीय मूल के खिलाड़ी थे. इनमें नवनीत धालीवाल, प्रगत सिंह, दिलप्रीत बाजवा और श्रेयस मोव्वा जैसे प्लेयर थे. ये सभी खिलाड़ी पंजाब (भारत) से आते हैं. नवनीत धालीवाल कनाडा टीम के ओपनर हैं उन्होंने इस मुकाबले में 6 रन बनाए. वहीं, दिलप्रीत बाजवा ने बल्लेबाजी करते हुए 7 रन और प्रगत सिंह ने 18 रन की पारी खेली. सबसे ज्यादा प्रभावित श्रेयस मोव्वा ने किया.
श्रेयस मोव्वा ने खेली अहम पारी
जब कनाडा की टीम के 4 विकेट जल्दी गिर गए थे. तब श्रेयस मोव्वा बल्लेबाजी करने के लिए आए. उन्होंने अपनी टीम के लिए अहम पारी खेली और 36 गेंदों में कुल 37 रन बनाए. मोव्वा ने आखिरी गेंद पर रन आउट होने से पहले 36 गेंद की पारी में तीन चौके जड़े. आयरलैंड के लिए क्रेग यंग और बैरी मैकार्टी ने दो-दो विकेट लिए जबकि मार्क एडेर और गैरेथ डेलनी को एक-एक सफलता मिली.
आयरलैंड के इनिंग की बात करें तो 138 लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. पॉल स्टर्लिंग की कप्तानी वाली टीम ने 53 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. ओपनर एंड्रयू बालबिर्नी 17 रन बनाकर आउट हुए वहीं कप्तान स्टर्लिंग 9 रन पर पवेलियन लौटे. लोरकन टकर ने 10 रन का योगदान दिया जबकि हैरी टेक्टर 7 रन बनाकर आउट हुए. कर्टिस कैंफर के बल्ले से 4 रन निकले जबकि गेराथ डेलानी ने 3 रन बनाए. कनाडा के लिए डिल्लोन 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए.