नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World cup 2024) के 11वें मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. मेजबान अमेरिका ने पूर्व चैंपियन पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर इतिहास रच दिया. पाकिस्तान को सुपर ओवर में जीत के लिए 19 रन की जरूरत थी. लेकिन वह 13 रन ही बना सके. पाकिस्तान के लिए यह बेहद शर्मनाक था. दुनिया भर में उनके खिलाड़ी लगातार ट्रोल हो रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी हार के बाद अपनी नाराजगी जाहिर की है.
शोएब अख्तर ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा,” पाकिस्तान की शर्मनाक हार हुई. हमें अच्छा स्टार्ट नहीं मिला. पाकिस्तान यहां जीतना डिजर्व ही नहीं करता था. क्योंकि अमेरिका ने बेशक अच्छा खेला. वे कमांडिंग पॉजिशन में थे हमेशा. मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी ने बेशक मैच बचाया लेकिन. टीम को नहीं जिता सके. हम उनसे थोड़ा पीछे रह गए.”
फैंस ने शेयर किए मजेदार मीम्स
मैच की बात करें तो अमेरिका (PAK vs USA) ने सुपर ओवर में 1 विकेट पर 18 रन बनाए. सुपर ओवर में अमेरिका की ओर से आरोन जोंस और हरमीत सिंह ने बल्लेबाजी की. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर ने एक ओवर में 18 रन लुटाए. उन्होंने इस दौरान 3 वाइड गेंदें फेंकी. पाकिस्तान की ओर से सुपर ओवर में इफ्तिकार अहमद और फखर जमां बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन इफ्तिकार 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
अमेरिका ने अब तक इस टूर्नामेंट में 2 जीत दर्ज कर ली है. उनके खाते में अब कुल 4 प्वाइंट्स हो गए हैं. पहला मैच उन्होंने कनाडा के खिलाफ 7 विकेट से जीता था. इसके बाद उन्होंने सुपर ओवर मैच में पाकिस्तान को हराया. अब उनका अगला मैच भारत के खिलाफ 12 जून को होना है. देखना दिलचस्प होगा कि वे इस मैच में कैसा परफॉर्म करते हैं.