टी-20 विश्व कप में अमेरिकी टीम (India vs USA T20 World Cup) से हारने के बाद पाकिस्तानी टीम का मजाक बनना शुरू हो गया. पर कोई जाकर टीम के फैंस से पूछे, बेचारों के दिल में क्या बीत रही होगी! कुछ सालों पहले जब एक फैन ने गुस्से में कहा था कि पाकिस्तानी टीम ने उसके वक्त बदल दिए, जज्बात बदल दिए, तो लोगों ने उसके दर्द को इतना फील किया, कि उसे वायरल (Pakistani fan girl viral video) कर दिया. अब एक और पाकिस्तानी लड़की का दर्द छलका है, जो अपनी टीम की हार के बाद गुस्से में इतने ताने मार रही है कि अगर कहीं खिलाड़ियों ने ये सुन लिया, तो शायद शर्म से चेहरा छुपा लेंगे!
ट्विटर अकाउंट @div_yumm पर हाल ही में एक पाकिस्तानी (Pakistani girl angry on team) फैन का वीडियो वायरल हो रहा है, जो टोकरी भर-भरकर अपनी टीम को ताने मार रही है. इस वीडियो में लड़की की बातें सुनकर लग रहा है कि वाकई वो बहुत निराश है. वैसे निराश होना लाजमी भी है. जो टीम अरसों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रही है, वो अगर अमेरिका जैसी टीम से हार जाए, तो शर्म की बात है.
लड़की का फूटा गुस्सा
लड़की ने गुस्सा जाहिर करते हुए टीम को संबोधित करते हुए कहा- ‘एक ही दिल है, कितनी बार तोड़ेंगे!’ वो आगे कहती है कि उसकी टीम जीतती कम है, हारती ज्यादा है. उसका कहना है कि फैंस हमेशा टीम को सपोर्ट करने के लिए मौजूद हैं, मगर पर कब टीम अच्छा परफॉर्म करेगी. टीम सिर्फ बातें करती है, पर कुछ कर के नहीं दिखाती. लड़की की बातें काफी मजेदार हैं.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि मारो मुझे के बाद ये एक और मीम मटीरियल है. एक ने कहा कि इससे अच्छा वो भारतीय टीम को सपोर्ट कर ले. एक ने पाकिस्तान टीम को दोष दिया कि उनकी वजह से लड़की रोने लगी. एक ने कहा कि क्रिकेट को छोड़ो, इस लड़की को कमेंट्री में मौका दो, बहुत क्यूट अंदाज में बोलती है.