Noida Police: बाल श्रम कर रहे 15 बच्चों को बचाया गया

Noida Police: बाल श्रम कर रहे 15 बच्चों को बचाया गया

नोएडा में भोजनालयों, फर्नीचर की दुकानों, होटलों आदि में काम करने वाले 15 बच्चों को बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत बृहस्पतिवार को बचाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस अभियान का नेतृत्व पुलिस विभाग की मानव तस्करी रोधी इकाई (एएचटीयू) ने गैर सरकारी संगठन ‘सहयोग (केयर फॉर यू)’ और ‘यंग इंडिया के समन्वय’ से किया।

पुलिस ने बताया, अभियान के दौरान नोएडा के सेक्टर 49, बरौला, सेक्टर 76 क्षेत्र में होटलों, ढाबों, फर्नीचर की दुकानों और अन्य स्थानों पर बाल श्रम में लगे कुल 15 बच्चों को बचाया गया।

पुलिस ने कहा, इन सभी बच्चों के परिवारों को समझाया गया कि उन्हें अपने बच्चों से ऐसा काम कराकर उनका जीवन बर्बाद नहीं करना चाहिए तथा इन बच्चों को शिक्षित करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया गया।

Leave a Reply

Required fields are marked *