लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक्शन में आ गए हैं. वो राज्यसभा चुनावों से लेकर लोकसभा चुनावों में पाला बदलने वाले विधायकों के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में हैं. सपा पाला बदलने वाले विधायकों की विधानसभा की सदस्यता खत्म कराने की तैयारी हो रही है. सूत्रों के मुताबिक, इस संबंध में यूपी विधानसभा अध्यक्ष को जल्द ही पत्र भेजा जा सकता है. सपा के बागी विधायकों में मनोज पांडेय, अभय सिंह, पूजा पाल, राकेश पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, विनोद चतुर्वेदी और आशुतोष मौर्य शामिल हैं.
ये वही विधायक हैं, जिन्होंने राज्यसभा के चुनाव में सपा के साथ धोखा किया था. इन विधायकों ने बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की थी. इस चुनाव में बीजेपी ने आठ सीटें अपने नाम कर ली थी तो वहीं सपा के खाते में केवल दो ही सीट आई थी. बीजेपी की जीत में सपा के बागी विधायकों ने अहम भूमिका अदा की थी. राज्यसभा में उत्तर प्रदेश की 31 सीटों में से 10 सीटों पर फरवरी में चुनाव हुए थे.