पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करीब ढाई महीने के अंतराल के बाद बृहस्पतिवार को राज्य सचिवालय स्थित अपने कार्यालय पहुंचीं और महत्वपूर्ण प्रशासनिक बैठकों की अध्यक्षता की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जारी आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के बृहस्पतिवार को हट जाने के बाद ममता पहली बार सचिवालय पहुंचीं। चुनाव ड्यूटी से मुक्त होकर अपने पुराने पदों पर वापस आने के बाद बैठकों का सिलसिला शुरू हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने इस संबंध में अधिकारियों से बात की और आवश्यक निर्देश दिए।