T20 World Cup: अगले मैचों की प्लेइंग XI पर बैटिंग कोच का बड़ा खुलासा, क्या ऋषभ पंत का बैटिंग ऑर्डर...

T20 World Cup: अगले मैचों की प्लेइंग XI पर बैटिंग कोच का बड़ा खुलासा, क्या ऋषभ पंत का बैटिंग ऑर्डर...

न्यूयॉर्क: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय बैटिंग लाइनअप वही रहेगी जो आयरलैंड के खिलाफ उतरी थी या इसमें कोई बदलाव होगा. ऋषभ पंत का तीसरे नंबर पर खेलना प्रयोग था या फिर यह किसी निश्चित प्लान का हिस्सा है. भारतीय टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने इससे जुड़े कई खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि टी20 विश्व कप में ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते रहेंगे. राठौड़ ने पूरी तरह फिट हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन पर भी खुशी जताई. पंत और पंड्या ने आईपीएल के जरिए भारतीय टीम में वापसी की है. दोनों ही लंबे ब्रेक के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं.

भारत ने आयरलैंड को पहले मैच में 8 विकेट से हराया था. भारत की इस जीत में ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या दोनों ने अहम भूमिका निभाई थी. विक्रम राठौड़ ने मैच के बाद कहा,‘पंत शानदार बल्लेबाजी कर रहा है. दोनों मैचों ( अभ्यास मैच और आयरलैंड मैच) में उसने अच्छी बल्लेबाजी की. इस समय हमारे लिए तीसरे नंबर का बल्लेबाज वही है और उसके लेफ्ट हैंडर बैटर होने से फायदा मिल रहा है. ऋषभ पंत ने आयरलैंड के खिलाफ 26 गेंद पर 36 रन की नाबाद पारी खेली थी.

अक्टूबर 2023 के बाद पहला मैच खेल रहे हार्दिक पंड्या ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिए. विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में पंड्या का टखना मुड़ गया था. इस कारण वे भारतीय टीम से बाहर हो गए थे. पंड्या ने इसके बाद सीधे टी20 वर्ल्ड कप में ही भारतीय टीम में वापसी की है.

विक्रम राठौड़ ने कहा,‘हार्दिक ने अच्छा प्रदर्शन किया. अभ्यास मैच में और अभ्यास सत्र में भी वह अच्छी गेंदबाजी कर रहा है. वह पूरे चार ओवर डालने के लिए फिट है और अच्छी रफ्तार से सटीक गेंदबाजी कर रहा है जो अच्छा संकेत है.’

भारत का अगला मैच 9 जून को पाकिस्तान से है. पाकिस्तान को भारत से मुकाबले से पहले अमेरिका से भिड़ना है. अमेरिका ने अपने पहले मैच में कनाडा को हराया था.

Leave a Reply

Required fields are marked *