New Delhi: लॉन्च हुआ वीवो का पहला फोल्डेबल फोन, Oppo-Samsung को देगा टक्कर

New Delhi: लॉन्च हुआ वीवो का पहला फोल्डेबल फोन, Oppo-Samsung को देगा टक्कर

वीवो का पहला Foldable Smartphone भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है. Vivo X Fold 3 Pro के साथ कंपनी ने फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में एंट्री कर ली है, इस Vivo Foldable Phone की अहम खासियतों की बात करें तो ये इंडिया का पहला ऐसा फोन है जिसे कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर के साथ ग्राहकों के लिए उतारा है.

इसके अलावा फोन की ड्यूरेबिलिटी की बात करें तो 12 सालों तक अगर कोई व्यक्ति हर दिन भी इस फोन को 100 फोल्ड-अनफोल्ड करेगा तो भी इस फोन को कुछ नहीं बिगड़ेगा. इस फोन को फ्लैगशिप लेवल वॉटर रेसिस्टेंस IPX8 रेटिंग मिली हुई है. आइए अब आपको फोन की कीमत, सेल डेट और सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

Vivo X Fold 3 Pro Specifications

डिस्प्ले: अनफोल्ड होने पर फोन में 8.03 इंच डिस्प्ले तो वहीं फोल्ड होने पर फोन में 6.53 इंच स्क्रीन मिलती है.

प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए वीवो फोल्ड 3 प्रो स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है.

बैटरी क्षमता: फोन में 5700 एमएएच की बैटरी जान फूंकने का काम करती है, कंपनी का दावा है कि ये फोन इंडिया का पहला फास्ट चार्जिंग वाला फोल्डेबल फोन है जो 100 वॉट वायर्ड और 50 वॉट वायरलेस चार्ज सपोर्ट के साथ आता है. 100 वॉट फास्चट चार्ज सपोर्ट की मदद से ये फोन 15 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाता है.

कैमरा सेटअप: फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 64 मेगापिक्सल ZEISS टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है. वीवो का ये फोल्डेबल फोन 4K सिनेमैटिक पोर्ट्रेट वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिलेगा.

डाइमेंशन और वजन: बिना फोल्ड किए फोन की मोटाई 5.2mm और फोन को फोल्ड करने पर मोटाई 11.2mm है. इस वीवो फोन के भार की बात करें तो इस फोन का वजन 236 ग्राम है.

खास फीचर्स: सिक्योरिटी के लिए फोन में 3डी अल्ट्रासोनिक डुअल-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल हुआ है. इसके अलावा फोन में एआई स्मार्ट नोट्स, एआई स्क्रीन ट्रांसलेशन और एआई ट्रांस्क्रिप्ट असिस्ट जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं.

Vivo X Fold 3 Pro Price in India

इस फोल्डेबल मोबाइल फोन को सेलेस्टियल ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इस वीवो फोन का सिंगल वेरिएंट उतारा गया है जो 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, इस वेरिएंट की कीमत 1,59,999 रुपये है. फोन की प्री-बुकिंग ग्राहकों के लिए आज से वीवो ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर शुरू होगी. उपलब्धता की बात करें तो फोन की सेल 30 जून से शुरू हो जाएगी.

Leave a Reply

Required fields are marked *