गर्मी के मौसम में इंसानों के साथ-साथ हमारे घर के इलेक्ट्रॉनिक सामान, गैजेट्स और अप्लायंस भी तेजी से गर्मी होने लगते हैं. ऐसे में जरूरी है कि उनकी ठीक से देखभाल किया जाए. गर्मी के फोन फटने की, एसी में आग लगने की खूब खबरें आती हैं. ऐसे में ये देखना जरूरी हो जाता है कि आखिर इन्हें कैसे सेफ रखा जाए. फोन की बात की जाए तो हमारी लाइफ में इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जा रहा है और हम लगातार ये नोटिस भी कर रहे हैं कि इस तपते मौसम में हमारे फोन भी बहुत तेजी से गर्म हो रहे हैं.
लेकिन बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि फोन का गर्म होना कुछ तो हमारी ही गलतियों की वजह से होता है. जी हां ज्यादातर दो ऐसी आम गलतियां करते हैं जिससे कि फोन हीट होने लगता है.
ब्राइटनेस: हमने अपने आसपास देखा है कि बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो फोन की ब्राइटनेस को हमेशा तेज रखते हैं. लेकिन शायद ही ये कोई जानता होगा कि ज्यादा तेज ब्राइटनेस भी फोन के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है.
नए फोन हाई लेवल ब्राइटनेस तक पहुंच सकते हैं. कुछ फ्लैगशिप फोन 6,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करते हैं. हालांकि, ये हाई ब्राइटनेस आपके फोन के टेम्प्रेचर को तेजी से बढ़ा सकती है. ये कहना गलत नहीं होगा कि कुछ फोन ज़्यादा गरम होने से बचाने के लिए डिस्प्ले ब्राइटनेस को ऑटोमैटिकली एडजस्ट कर लेते हैं.
लेकिन अगर आपका फोन तेजी से गर्म हो रहा है, तो उसे ठंडा रखने के लिए स्क्रीन की ब्राइटनेस को मैन्युअल रूप से कम करें. ज्यादा ब्राइटनेस सिर्फ फोन को गर्म नहीं बल्कि इसकी बैटरी भी जल्दी खत्म कर देती है.