New Delhi: क्या दोबारा टीम इंडिया के कोच बनेंगे राहुल द्रविड़? खुद किया कन्फर्म, कहा- मैं इस पोस्ट के लिए...

New Delhi: क्या दोबारा टीम इंडिया के कोच बनेंगे राहुल द्रविड़? खुद किया कन्फर्म, कहा- मैं इस पोस्ट के लिए...

 भारतीय टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World cup 2024) तक है. बीसीसीआई ने नए कोच के लिए आवेदन जारी किए हैं. हालांकि बीसीसीआई की ओर से अभी कुछ भी साफ नहीं किया गया है कि अगला हेड कोच कौन होगा. इस बीच राहुल द्रविड़ ने भी खुद यह कन्फर्म कर दिया है कि वह भारत के लिए आने वाले समय में कोचिंग नहीं करेंगे. यह उनका विश्व कप उनका लास्ट सीजन होगा.

राहुल द्रविड़ ने कहा,” हर टूर्नामेंट इंपोर्टेंट होता है. जिस भी मैच के लिए मैंने कोचिंग की है वह मेरे लिए बहुत महत्व रखता है. मेरे लिए यह अंतिम होगा इसलिए मेरे लिए यहां कुछ अलग नहीं होगा. मुझे अपना काम करने में मजा आया. भारतीय टीम के लिए कोचिंग करना मेरे लिए अच्छा रहा. मुझे टीम के साथ काम करके अच्छा लगा. यहां लड़को का शानदार ग्रुप है. मेरे शेड्यूल के कारण मुझे लगता है कि मैं इस पोस्ट के लिए दोबारा से अप्लाई नहीं कर पाउंगा.”

गंभीर बन सकते हैं अगले कोच

गौतम गंभीर यदि टीम इंडिया के कोच बनाए जाते हैं तो, इससे भारतीय टीम को फायदा ही होगा. उनके पास 147 वनडे, 58 टेस्ट और 37 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का अनुभव है. वह 500 से ज्यादा घरेलू मैच खेल चुके हैं. गौती के साथ ये एक प्लस प्वॉइंट है. वह अलग अलग राज्यों से आने वाले युवा खिलाड़ियों को अच्छी तरह से जानते हैं. इनमें से कइयों के वो संपर्क में भी हैं. हमारे क्रिकेट स्ट्रक्चर को उनसे ज्यादा शायद कोई नहीं समझ सकता.

Leave a Reply

Required fields are marked *