T20 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका ने पूर्व चैंपियन को डराया, Lowest Score पर सिमटी दिग्गज टीम

T20 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका ने पूर्व चैंपियन को डराया, Lowest Score पर सिमटी दिग्गज टीम

नई दिल्ली; टी20 वर्ल्ड कप 2024 धीरे-धीरे पूरे रंग में आ रहा है. टूर्नामेंट में सोमवार को दो बड़ी टीमें दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका आमने-सामने आईं. 2014 की चैंपियन श्रीलंका के बैटर्स के लिए यह मुकाबला बेहद मुश्किल साबित हुआ. अपने पहले खिताब की तलाश कर रहे दक्षिण अफ्रीका ने उन्हें एक-एक रन के लिए तरसाया. नतीजा यह हुआ कि जिस मुकाबले को कांटे का माना जा रहा था, वह एकतरफा हो गया. दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 19.1 ओवर में 77 रन पर समेट दिया. यह श्रीलंका का टी20 मैचों में सबसे छोटा स्कोर (Lowest totals) है.

श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सोमवार के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. लेकिन अफ्रीकी पेस अटैक के सामने श्रीलंका के बैटर असहाय नजर आए. दक्षिण अफ्रीकी टीम को पहली कामयाबी ओटेनिल बार्टमैन ने दिलाई. उन्होंने ओपनर पाथुम निसंका (3) को चलता किया. इसके बाद तो श्रीलंकाई बैटर बस आते-जाते रहे.

कुसल मेंडिस ने श्रीलंका के लिए सबसे अधिक 19 रन बनाए. एंजेलो मैथ्यूज टीम के दूसरे टॉप स्कोरर रहे, जिनके बल्ले से 16 रन निकले. कुसल मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज के अलावा सिर्फ कामिंदु मेंडिस (11) ही दोहरी रनसंख्या छू सके.

श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा समेत 4 बैटर खाता भी नहीं खोल सके. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की बात करें तो सबसे अधिक विकेट एनरिक नॉर्किया ने झटके. उन्होंने 4 बैटर्स को पैवेलियन लौटाया. कैगिसो रबाडा और केशव महाराज ने दो-दो विकेट झटके. एक विकेट बार्टमैन के नाम रहा.

Leave a Reply

Required fields are marked *