पूर्ववर्ती जम्मू एवं कश्मीर राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती अपने निर्वाचन क्षेत्रों में पीछे हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार यह जानकारी मंगलवार को मतगणना के पहले घंटे की है।
अब्दुल्ला बारामूला लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं जबकि महबूबा अनंतनाग-राजौरी क्षेत्र से उम्मीदवार हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष अब्दुल्ला अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और स्वतंत्र उम्मीदवार शेख अब्दुल राशिद से मतगणना के पहले घंटे में 2,600 से अधिक मतों से पीछे हैं।
बारामूला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में अब्दुल्ला, अलगाववाद छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ने वाले बने सज्जाद गनी लोन और गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) मामले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व विधायक राशिद उर्फ इंजीनियर राशिद के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र पर 26,000 से अधिक मतों से पीछे हैं। वे प्रमुख गुज्जर और नेकां नेता मियां अल्ताफ अहमद के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। कश्मीर घाटी की श्रीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र पर नेकां के आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पीडीपी के वहीद पारा से 3,300 से अधिक मतों से आगे हैं।