आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की लगातार दूसरी बार कप्तानी करने जा रहे रोहित शर्मा के लिए यह आखिरी टू्र्नामेंट हो सकता है. विराट कोहली और उनकी टी20 विश्व कप के लिए इस फॉर्मेट में वापसी हुई है. पिछली बार टीम इंडिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार मिली थी. इस बार ये दोनों ही धुरंधर टीम के लिए ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा करना चाहते हैं. विराट की फिटनेस से सभी वाकिफ हैं लेकिन रोहित इस मामले में थोड़ा पीछे रहते हैं. इसी बात का फायदा उठाते हुए सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर के साथ बेहद गंदा मजाक किया गया है.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें उनको बाहर निकले पेट के साथ फील्डिंग करते हुए दिखाया गया है. तस्वीर को पोस्ट करने के साथ कैप्शन में यूजर ने लिखा- वाह जी वाह भारतीय टीम के कप्तान की फिटनेस.
रोहित शर्मा की तस्वीर के साथ छेड़ छाड़ करते हुए उनकी छवि को खराब करने के इरादे से ऐसे पोस्ट किए जा रहे हैं. भारतीय कप्तान के फैन ने इसको मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनकी इस टी20 विश्व कप की जर्सी में खिंचवाई गई तस्वीर पोस्ट किया है. इसमें वो दिख रहे हैं जिसका मतलब है कि जो तस्वीर वायरल की जा रही हो फेक है.
भारतीय टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप में ग्रुप ए में पाकिस्तान, आयरलैंड, मेजबान अमेरिका और कनाडा के साथ रखा गया है. 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. 9 जून को टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ खेलने उतरेगी. इसके बाद 12 तारीख को मेजबान अमेरिका के खिलाफ मैच खेलना है जबकि 15 जून को कनाडा के साथ भारत का आखिरी लीग मैच होगा.