नहीं सुधरेगी पाकिस्तानी टीम, अब कप्तान ने उड़ाया साथी का मजाक, बोले- ये गैंडा सीधा नहीं हो

नहीं सुधरेगी पाकिस्तानी टीम, अब कप्तान ने उड़ाया साथी का मजाक, बोले- ये गैंडा सीधा नहीं हो

नई दिल्ली: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम मैदान पर हो और कोई विवाद ना हो, ऐसा कम ही होता है. यह टीम ना सिर्फ विरोधियों से पंगे लेने के लिए बदनाम है, बल्कि इसके खिलाड़ी आपस में भी उलझते रहते हैं. मैच से लेकर प्रैक्टिस सेशन तक. टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के दौरान भी यह देखने को मिला जब कप्तान बाबर आजम ने अपने ही साथी को गैंडा कह दिया.

पाकिस्तान की टीम इन दिनों अमेरिका में है. टी20 वर्ल्ड कप में उसका पहला मैच डलास में मेजबान अमेरिका से ही होना है. पाकिस्तानी टीम जब इस मैच की तैयारियों के सिलसिले में वार्मअप कर रही थी, उसी दौरान का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बाबर आजम अपनी ही के विकेटकीपर बैटर आजम खान को गैंडा कह रहे हैं.

इस वीडियो में पाकिस्तान के 7-8 खिलाड़ी देखे जा सकते हैं. ये खिलाड़ी रग्बी बॉल के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं. इन खिलाड़ियों को बॉल को पकड़ना होता है. जब सभी खिलाड़ी सतर्क खड़े होते हैं तो आजम खान थोड़े लापरवाह दिखते हैं. तभी बाबर आजम अपने युवा खिलाड़ी की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, कि ये गैंडा सीधा नहीं होया…

आजम खान के लिए बाबर के कॉमेंट को बॉडी शेमिंग या फैट शेमिंग कहा जा रहा है. वीडियो के सामने आने के बाद लोग बाबर आजम को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘कैप्टन लीडिंग फ्रॉम द फ्रंट…’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि बाबर हमेशा गलत हरकत की वजह से चर्चा बटोरते हैं.

हालांकि, कुछ यूजर यह भी लिख रहे हैं कि आजम खान को अपना वजन सुधारने पर ध्यान देना चाहिए. बता दें कि आजम खान पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बैटर हैं. भारीभरकम शरीर के आजम इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुई सीरीज में खराब प्रदर्शन के कारण भी ट्रोल हुए थे.

Leave a Reply

Required fields are marked *