New Delhi: विराट-धोनी के साथी ने क्रिकेट से लिया सन्‍यास, भारत के लिए कब खेला था आखिरी मैच?

New Delhi: विराट-धोनी के साथी ने क्रिकेट से लिया सन्‍यास, भारत के लिए कब खेला था आखिरी मैच?

भारतीय टीम का टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का अभियान दो दिन बाद शुरू होने वाला है. इससे पहले टीम इंडिया में एक स्‍टार ऑलराउंडर रहे केदार जाधव ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित  शर्मा के साथ खेल चुके जाधव ने सभी फॉर्मेट से संन्‍यास का ऐलान किया. वो इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए नजर आए. सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर जाधव ने लिखा, ‘पूरे करियर में आपके प्यार और समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद. आप आज तीन बजे से मुझे क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायर्ड मान लें.’

केदार जाधव एक बैटर के तौर पर भारतीय मिडल ऑर्डर में अहम कड़ी के रूप में काम करते थे. वो आखिरी बार अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में साल 2020 में नजर आए थे. तब वो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच के दौरान ऑकलैंड में टीम इंडिया की तरफ मैदान में उतरे थे. केदार जाधव साल 2019 वर्ल्‍ड कप टीम का भी हिस्सा थे. इसी साल 9 फरवरी को केदार जाधव ने अपना आखिरी फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेला था. तब वो महाराष्‍ट्र बनाम विदर्भ मैच के दौरान खेलने उतरे थे. इस मैच की दो पारियों में जाधव ने 27 और 40 रन बनाए थे. साथ ही गेंदबाजी के दौरान 13 रन देकर कोई भी विकेट नहीं निकाला था.

केदार जाधव ने भारत के लिए कुल 73 वनडे मैच खेले, जिसमें दो शतकों और छह फिफ्टी की मदद से उन्‍होंने 1,367 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 42 से ज्‍यादा का रहा. ऑलराउंडर के तौर पर उन्‍होंने इस फॉर्मेट में 27 विकेट भी निकाले. केंदार जाधव का टी20 करियर खास अच्‍छा नहीं रहा. 9 टी20 अंतरराष्‍ट्रीय में उन्‍होंने महज एक अर्धशतक लगाया. 123 की स्‍ट्राइकरेट से उन्‍होंने 122 रन बनाए.

Leave a Reply

Required fields are marked *