उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बीती शाम एक दूसरे समुदाय के युवक ने एक युवक के गोली मार दी जो उसके सीने के पास लगी युवक को गंभीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया पर उसे बचाया नही जा सका । परिवार वालों का आरोप है कि आरोपी ने घायल युवक को इसलिए गोली मार दी क्योंकि उसके द्वारा बीजेपी को वोट दिया गया था। इसी बात को लेकर आज दोनों में कुछ विवाद हुआ और बीजेपी को वोट देने की चिढ़ के चलते मुस्लिम यूवक ने हिन्दू युवक पर जानलेवा हमला किया है। हालांकि पुलिस किसी भी तरह की राजनैतिक हिंसा की बात से साफ़ इनकार कर रही है। वहीं पाली कस्बे के सूत्र एक प्रेम त्रिकोण की वजह का भी ज़िक्र कर रहे हैं इसी घटना के कारण के तौर पर । प्रेम त्रिकोण का का एंगल पुलिस की जांच में एक प्रमुख बिंदु के तौर पर शामिल रहेगा ऐसा तय है ।
मामला चूंकि दो समुदायों के बीच का इस कारण पूरे इलाके में तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है।
हरदोई के पाली थाना इलाके में आज शाम को उसे दौरान हड़कंप मच गया जब पाली कस्बे के इस्माइलपुर मोहल्ले में युवराज नाम के युवक को अदनान ने दिनदहाड़े गोली मार दी। अचानक हुई इस घटना से पूरे कस्बे में हड़कंप मच गया मामला दो समुदायों के बीच का था इसलिए पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई। पहले घायल युवक को सवायजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया पर युवराज को बचाया नही जा सका । युवराज के ताऊ महेंद्र सिंह के मुताबिक आरोपी अदनान पीड़ित युवराज द्वारा बीजेपी में वोट देने से चिढ़ा था इसी बात को लेकर दोनों में पहले कहासुनी हुई जिसके बाद अदनान ने नाजायज तमंचे से गोली मार दी। हालांकि पुलिस परिवार के चुनावी हिंसा सम्बंधित इस बयान से इत्तेफाक नही रख रही । पुलिस के मुताबिक घटना की असली वजह तलाशी जा रही है फिलहाल परिवार वाले जो तहरीर देंगे उसके आधार पर मुकदमा दर्ज करके पूरे मामले की जांच की जाएगी। पुलिस की कई टीम आरोपी की तलाश में लगी हुई है। वहीं मामला दो समुदायों के बीच होने के कारण कस्बे में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।