नई दिल्ली: आईसीसी टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का कोई एडिशन शायद ही कभी ऐसा हुआ हो, जिसमें भारतीय टीम को जीत का दावेदार ना माना गया हो. भारत ने इस दौरान 2007 में वर्ल्ड कप जीता भी. लेकिन अब यह बात पुरानी हो चली है. हकीकत यह है कि भारतीय टीम में रोहित शर्मा को छोड़ दें तो एक भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जो टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहा हो. मौजूदा टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 35 साल के हो चले हैं और अगर इस बार खिताबी जीत नहीं मिली तो उनका करियर बिना ट्रॉफी के ही थम सकता है.
कोहली बिना टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के ही ‘किंग’
विराट कोहली को उनके फैंस किंग कोहली कहते हैं. टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन (1141) से लेकर तमाम ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिनमें विराट अव्वल हैं. 35 वर्षीय इस भारतीय स्टार के सिर पर टी20 वर्ल्ड कप का ताज नहीं है. साल 2024 के बाद अगला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में होना है. तब तक विराट 37 साल के हो चुके होंगे. टी20 क्रिकेट में जिस तरह की फिटनेस चाहिए होती है, उसमें हमेशा युवाओं को प्राथमिकता दी जाती है. ऐसे में कोहली को 2026 की भारतीय टी20 टीम में मौका मिलेगा, यह बात आज की तारीख में पूरे भरोसे से नहीं की जा सकती है. कोहली 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रह चुके हैं.
रवींद्र जडेजा के नाम एक भी विश्व कप ट्रॉफी नहीं
विराट कोहली की तरह रवींद्र जडेजा भी 35 साल के हो चुके हैं. विराट तो फिर भी वनडे वर्ल्ड कप जीत चुके हैं, लेकिन जडेजा के नाम किसी भी फॉर्मेट का वर्ल्ड कप नहीं है. जडेजा की फिटनेस बेहतरीन रही है. लेकिन यह भी सच है कि वे चोट के कारण कई बार टीम से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में जडेजा के लिए भी टी20 वर्ल्ड कप जीतने का यह आखिरी मौका माना जा रहा है.
चहल का पहला मौका ही हो सकता है आखिरी
युजवेंद्र चहल की स्थिति कोहली और जडेजा के मुकाबले और ज्यादा दिलचस्प है. कोहली-जडेजा भले ही कभी टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा ना रहे हों, लेकिन कम से कम ये दोनों इस टूर्नामेंट में पहले कई बार खेल तो चुके हैं. दूसरी ओर, युजवेंद्र 2024 में अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे और यही उनका आखिरी वर्ल्ड कप भी हो सकता है. युजी 33 साल के हो चुके हैं. भारतीय टीम में स्पिनरों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा रहती है. युजी 2022 में इसे बेहद करीब से महसूस कर चुके हैं, जब उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम का सदस्य होने के बावजूद मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. ऐसे में वे 2024 में वर्ल्ड कप खेलने और जीतने का कोई मौका नहीं गंवाने वाले.