आज Motorola का नया स्मार्टफोन Moto G04s भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च होने वाला है. आप भी अगर नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए. मोटोरोला ब्रैंड के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर अलग से माइक्रोसाइट तैयार की गई है.
फ्लिपकार्ट पर Moto G04s के लिए तैयार की गई माइक्रोसाइट से फोन में मिलने वाले कुछ खास फीचर्स ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही कंफर्म हो गए हैं.
Moto G04s Specifications (कंफर्म)
इस मोटोरोला स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का एआई प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा. कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन में पोर्ट्रेट मोड, ऑटो नाइट विजन जैसी खूबियां मिलेंगी.
स्क्रीन साइज की बात करें तो फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.6 इंच की पंच-होल डिस्प्ले मिलेगी. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया है. ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ये फोन आप लोगों को लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 सपोर्ट के साथ मिलेगा. मोटो जी04एस को 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ उतारा जाएगा. रैम बूस्ट फीचर की मदद से रैम को 8 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा.
मोटो जी04एस में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी जान फूंकने का काम करेगी. स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस फोन में यूनिसॉक ट606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन का वजन 178.8 ग्राम और मोटाई 7.99mm है.
Moto G04s Price in India
इस अपकमिंग स्मार्टफोन को प्रीमियम डिजाइन और चार कलर ऑप्शन्स में उतारा जाएगा. ऑफिशियल लॉन्च से पहले कीमत से जुड़ी जानकारी लीक हो गई है. लीक हुई जानकारी से पता चला है कि फोन के दो वेरिएंट्स उतारे जाएंगे, 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज. 4 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये और 8 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 7499 रुपये हो सकती है.