पोको ने पिछले हफ्ते ग्राहकों के लिए एक नए मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च किया था और आज यानी 29 मई से Poco F6 5G की सेल Flipkart पर शुरू होने वाली है. आप भी अगर इस नए पोको स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो सेल शुरू होने से पहले आपको कुछ जरूरी सवालों के जवाब पता होने चाहिए.
जैसे कि Poco F6 5G की भारत में कीमत कितनी है, इस फोन के कितने वेरिएंट्स उतारे गए हैं, इस फोन में कौन-कौन सी खूबियां मिलती हैं और इस फोन के साथ कौन-कौन से ऑफर्स मिलेंगे?
Poco F6 5G Price in India
पोको ब्रैंड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के कुल तीन वेरिएंट्स उतारे गए हैं, पहला वेरिएंट 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज ऑफर करता है और इस वेरिएंट के लिए 29,999 रुपये खर्च करने होंगे. 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज ऑफर करने वाले वेरिएंट को खरीदने के लिए 31,999 रुपये और 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 33,999 रुपये खर्च करने होंगे.
Flipkart Offers
पोको एफ6 5जी स्मार्टफोन के साथ फ्लिपकार्ट पर ढेरों ऑफर्स लिस्ट होंगे. इस फोन को खरीदते वक्त अगर आप लोग ICICI, HDFC या फिर SBI बैंक कार्ड के जरिए बिल पेमेंट करते हैं तो आपको 2 हजार रुपये का बैंक कार्ड डिस्काउंट का फायदा मिलेगा.
Poco F6 5G Specifications
डिस्प्ले और प्रोसेसर: 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 1.5k रिजॉल्यूशन वाली 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी. स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए पोको एफ6 5जी में स्नैपड्रैगन 8एस जेनरेशन 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है.
कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर दिया गया है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मिलेगा.
बैटरी क्षमता: 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है, ये फोन आप लोगों को 90 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगा. फास्ट चार्जिंग की मदद से केवल 11 मिनट में ही ये फोन 50 फीसदी चार्ज हो जाता है.