New Delhi: IPL में फ्लॉप, T20 वर्ल्ड कप से पहले तूफानी पारी, 20 गेंद में ठोकी फिफ्टी, 10 ओवर में जीता ऑस्ट्रेलिया

New Delhi: IPL में फ्लॉप, T20 वर्ल्ड कप से पहले तूफानी पारी, 20 गेंद में ठोकी फिफ्टी, 10 ओवर में जीता ऑस्ट्रेलिया

आईपीएल 2024 में बुरी तरह फ्लॉप रहे डेविड वॉर्नर टी20 वर्ल्ड कप नजदीक आते ही फॉर्म में लौट आए हैं. ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने वॉर्मअप मैच में 257.14 के स्ट्राइक रेट से 54 रन की नाबाद पारी खेली. डेविड वॉर्नर ने 21 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और 3 चौके जमाए. वॉर्नर ने यह पारी ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया वॉर्मअप मैच में खेली.

ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप के वॉर्मअप मैच में नामीबिया को 7 विकेट से हराया. पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए इस मुकाबले में नामीबिया ने पहले बैटिंग की. उसने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 119 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने एक समय नामीबिया के 7 विकेट पर 75 रन पर झटक लिए थे. उस वक्त नामीबिया पर 100 रन के भीतर सिमटने का खतरा मंडरा रहा था.

आठवें नंबर पर बैटिंग करने आए जेन ग्रीन ने 38 रन की पारी खेल नामीबिया को किसी तरह 100 रन के पार पहुंचाया. विकेटकीपर जेन ग्रीन को नौवें नंबर के बैटर मलान क्रूजर (18) और 10वें नंबर के बैटर डेविज वीजा (12) का भी साथ मिला. नामीबिया का टॉपऑर्डर का एक भी बैटर 15 रन से ज्यादा नहीं बना सका. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके. जोश हेजलवुड ने 2 विकेट लिए. टिम डेविड और नाथन एलिस ने एक-एक बैटर को आउट किया.

आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की. कप्तान व ओपनर मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की. इसके बाद आस्ट्रेलिया ने 2 विकेट जल्दी-जल्दी गंवाए. मिचेल मार्श 18 और जोस इंग्लिस 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद डेविड वॉर्नर और टिम डेविड 46 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचाया. टिम डेविड (23) के आउट होने के बाद वॉर्नर ने मैथ्यू वेड (12) के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत दिला दी. वॉर्नर ने 20 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की.. ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला महज 10 ओवर में जीत लिया.

Leave a Reply

Required fields are marked *