UP: मथुरा में नेताजी की गुंडई, इंस्पेक्टर का पकड़ा कॉलर, चढ़ा दी गाड़ी

UP: मथुरा में नेताजी की गुंडई, इंस्पेक्टर का पकड़ा कॉलर, चढ़ा दी गाड़ी

उत्तर प्रदेश के मथुरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कुछ दबंगों ने पुलिस के साथ अभद्रता की और उन पर गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की. स्थानीय लोगों के मुताबिक, ये दबंग आए दिन इलाके में लोगों को परेशान करते हैं. फिलहाल मामले में जुटी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, बालाजीपुरम के रहने वाले सुमित सारस्वत, हेमंत सिंह, जोगेंद्र सिंह,मनजीत,भरत कर्ण,ओमवीर ने लोगों को परेशान करके रखा है. ये लोग आए दिन कभी हथियारों से लैस होकर शक्ति प्रदर्शन करते हैं तो कभी बीच चौराहे पर लोगों पर गाढ़ी चढ़ाने की कोशिश करते हैं. साथ ही हवाई फायरिंग भी करते हैं.

पार्षद ने की थी शिकायत

इसी क्रम में बालाजीपुरम के रहने वाले पार्षद दिनेश ने इनकी शिकायत पुलिस से की थी. इसकी जानकारी जैसे ही दबंगों को लगी वे उन्हें मारने की नियत से निकल पड़े. स्थानीय लोगों के मुताबिक, दिनेश अपनी स्कूटी से हाईवे की तरफ से आ रहे थे.तभी सामने से आ रही फॉर्च्यूनर गाड़ी के ड्राइवर ने दिनेश की स्कूटी पर गाढ़ी चढ़ा दी. इस गाड़ी में आरोपी हो सकते हैं.

पुलिस पहुंची मौके पर

गनीमत रही कि दिनेश स्कूटी से उछलकर दूर कुछ दूर कूद गए, जिस वजह से उनकी जान बाल-बाल बची.उन्हें हल्की चोटें भी आई हैं. इस दौरान दबंगों ने फायरिंग और वहां खड़े वाहनों में तोड़फोड़ भी की. साथ ही जमकर बवाल भी काटा,जिससे इलाके में हड़कंप मच गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी. वहीं, पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुट गई.

पुलिस के साथ की अभद्रता

पुलिस ने कुछ ही देर में आरोपियों को ढूंढ निकाला और जैसे ही गिरफ्तार करने की कोशिश की तो दबंगों ने चौकी इंचार्ज के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया.दबंगों ने चौकी इंचार्ज का कॉलर पकड़ा. इतना ही नहीं उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की गई, जिसके बाद एक्शन मोड में आई पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, सुमित सारस्वत खुद को एक पार्टी का युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष बताता है जबकि वह उपाध्यक्ष नहीं है.

Leave a Reply

Required fields are marked *