UP: मुंबई के ताज होटल और छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट में बम रखा गया है, धमकी देने के बाद हाथरस से गिरफ्तार हुआ शख्स

UP: मुंबई के ताज होटल और छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट में बम रखा गया है, धमकी देने के बाद हाथरस से गिरफ्तार हुआ शख्स

सोमवार यानि 27 मई को मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में एक शख्स की कॉल आई थी. इस दौरान कॉलर ने पुलिस से मुंबई के ताज होटल और छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट में बम रखे होने की बात कही थी. इस मामले में उत्तर प्रदेश की हाथरस पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यूपी पुलिस के मुताबिक, मुंबई पुलिस शख्स से पूछताछ करेगी.

मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में सोमवार की दोपहर के समय एक धमकी भरा कॉल आया था, जिसमें कॉलर ने ताज होटल और मुंबई एयरपोर्ट में बम रखे होने की बात कही. जैसे ही पुलिस की टीम ने कॉलर से उसके बारे में पूछा तो उसने तुरंत कॉल कट कर दिया. इतना ही नहीं उसने अपना नंबर स्विच ऑफ कर लिया.

लोकेशन हुई ट्रेस

इसके बाद मुंबई पुलिस की टीम आनन-फानन में दोनों जगहों पहुंच गई और छानबीन की लेकिन उनके हाथों कुछ नहीं लगा. मुंबई पुलिस कॉलर को पकड़ने में जुट गई.पुलिस ने अज्ञात कॉलर ने खिलाफ मामला दर्ज किया और उसकी लोकेशन ट्रेस कर ली.नंबर ट्रेस करने पर पुलिस को पता लगा कि कॉलर की लोकेशन उत्तर प्रदेश के हाथरस से मिली है,जिसके बाद मुंबई पुलिस ने मामले की जानकारी हाथरस पुलिस को दी.

ऐसे हुआ गिरफ्तार

वहीं, जानकारी मिलने के बाद हाथरस पुलिस मामले की जांच में जुट गई. इसके बाद पुलिस अधिकारी निपुण अग्रवाल ने तुरंत आरोपी को पकड़ने के लिए निर्देश जारी किए. इस दौरान हाथरस जिले की सिकन्दराराऊ पुलिस शख्स की लोकेशन ट्रेस कर कर गांव देवर पनाखर के रहने वाले रत्नेश के घर पहुंच गई और उसे हिरासत ले लिया है. पुलिस रत्नेश को अपने साथ सिकंद्राराऊ कोतवाली ले आई और इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस को दी.

क्या बताया सीओ ने?

इस मामले में हाथरस के सिकंदराराऊ के सीओ आनन्द कुमार ने बताया कि आरोपी रत्नेश ने सिकन्दराराऊ के फोन से यह कॉल किया था,जिसको हिरासत में ले लिया गया है.अब मुंबई पुलिस हाथरस आकर आरोपी से पूछताछ करेगी.

Leave a Reply

Required fields are marked *