नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2024 के लिए अंतिम चरण की लड़ाई चल रही है. अभी तक 6 चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और सातवें चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होनी है. इस चरण में पश्चिम बंगाल की 9 और ओडिशा की 6 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है. इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तूफानी दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी पश्चिम बंगाल में एक तो ओडिशा में ताबड़तोड़ 3 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी पहली रैली दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप में करेंगे. इसके बाद मयूरभंज, बालासोर और केंद्रापाड़ा (तीनों ओडिशा) में रैलियों को संबोधित करेंगे. बता दें कि ओडिशा में लोकसभा के साथ ही विधानसभा के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं, पीएम मोदी के फोकस में ओडिशा है.
पश्चिम बंगाल इस बार के लोकसभा चुनाव में हॉट पोटेटो बना हुआ है. भाजपा लगातार पश्चिम बंगाल में अपनी पकड़ मजबूत कने की कोशिश में जुटी है. यही वजह है कि पीएम मोदी समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेता प्रदेश में कई रैलियां कर चुके हैं. पीएम कोदी बुधवार 29 मई को एक बार फिर से बंगाल के दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह ओडिशा जाएंगे. सातवें चरण में ओडिशा की 6 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. पीएम मोदी ओडिशा के बरीपाड़ा (मयूरभंज), बालासोर और केंद्रापाड़ा में चुनावी जनसभा करेंगे.
ओडिशा पर खास फोकस
ओडिशा में लोकसभा की कुल 21 सीटें हैं, जिनमें से 6 पर सातवें चरण में वोटिंग होनी है. मयूरभंज, बालासोर और केंद्रापाड़ा सीटों पर भी वोटिंग होनी है. इसे देखते हुए पीएम मोदी बुधवार को इन तीनों सीटों पर ताबड़तोड़ 3 रैलियां करेंगे. वह सबसे पहले मयूरभंज के बरीपाड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. साल 2019 के संसदीय चुनाव में यहां से बीजेपी बिशेश्वर टुडू ने ने जीत हासिल की थी. इसके बावजूद भाजपा ने इस बार यहां से प्रत्याशी बदल दिया है. बीजेपी ने इस बार यहां से नाबा चरण माझी को टिकट दिया है. वहीं, बालासोर लोकसभा सीट भी फिलहाल बीजेपी के पास है. भाजपानेता प्रताप चंद्र सारंगी ने बीजू जनता दल के प्रत्याशी को हराकर जीत हासिल की थी. वहीं, केंद्रापाड़ा सीट से बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था.
बैजयंत पांडा की किस्मत
बैजयंत पांडा की गिनती ओडिशा के तेज तर्रार नेताओं में से होती है. पहले वही बीजू जनता दल के साथ थे, लेकिन नवीन पटनायक से मनमुटाव के बाद उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था. बीजेपी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बैजयंत को केंद्रापाड़ा से अपना प्रत्याशी बनाया था. बीजेडी के अनुभव मोहंती ने उन्हें हरा दिया था. हालांकि, पांडा ने तकरीबन 4.5 लाख वोट हासिल किया था. इसे देखते हुए यह सीट भाजपा के फोकस में है.