UP: टारगेट पर रहते परेशान लोग, गंदा Video बनाते फिर ब्लैकमेल करते, गैंग के काले कारनामों की कहानी

UP: टारगेट पर रहते परेशान लोग, गंदा Video बनाते फिर ब्लैकमेल करते, गैंग के काले कारनामों की कहानी

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता आई है. मझोला पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों के गैंग को गिरफ्तार किया है. यह गैंग लोगों को बेवकूफ बनाकर उनके अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेलिंग करते थे. हाल ही में इस गैंग ने एक युवक को अपना शिकार बनाया गया था. ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी.

मझोला पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ऐक्शन लिया और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी, जिसमें अब उसे सफलता मिल गई है. अश्लील फोटो खींचने के मामले में एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वही, इस गैंग के दो सदस्य फरार हो गए हैं. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस टीम का गठन कर लिया गया है. पुलिस कहना है जल्दी इन दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मझोला पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल किए गए तमंचे, चाकू, मोबाइल, बाइक और स्कूटी आदि बरामद किया है.

अश्लील फोटो लेकर पैसे की डिमांड

मझोला पुलिस ने गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. अखिलेश भदौरिया ने बताया कि एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी एक ही गैंग के हैं. ये अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग का काम करते हैं. मझोला में एक युवक ने 24 मई शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें दो अज्ञात लोगों ने इस्लाम नाम के शख्स को अपने साथ लेकर चले गए थे, जिसमें इस्लाम को यह बताया गया था कि उनके परिवार में कोई परेशानी है.

आरोपियों ने इस्लाम से कहा कि उनके घर में जो महिला है, उसपर हवा का असर है. आप अगर इलाज करेंगे तो वह ठीक हो जाएगी. इस्लाम ने आरोपियों पर भरोसा किया और उनके साथ चला गया. इस्लाम को एक घर में लेकर जाकर गैंग की महिला ने इस्लाम के अश्लील फोटो खींच लिए. अश्लील फोटो खींचने के बाद आरोपियों ने इस्लाम को ब्लैकमेल करना शुरू किया और पैसे की डिमांड करने लगे. साथ उन्होंने उसके फोटोज को वायरल करने की भी धमकी दी, जिसके बाद इस्लाम ने कानून का सहारा लिया और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

Leave a Reply

Required fields are marked *