छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शनिवार को एक फैक्टरी में विस्फोट में छह लोग घायल हो गए। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह बेरला विकासखंड के पिरदा गांव के पास स्थित फैक्टरी में हुई।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में अब तक छह लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है।