जब भी नया फोन खरीदने जाते हैं तो सबसे पहले एक ही चीज ध्यान में रहती है कैमरा, फोन का कैमरा चेक करने के बाद ही दूसरे फीचर्स पर नजर जाती है. ऐसे में लोग बढ़िया कैमरा के लिए बेस्ट से बेस्ट स्मार्टफोन खरीदना पसंद करते हैं. सबसे पहले फोन हाथ में लेते ही चेक करते हैं कि कैमरा कितने मेगापिक्सल का है. जितना ज्यादा मेगापिक्सल उतना बढ़िया कैमरा, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है दुनिया का सबसे दमदार कैमरा कितने मेगापिक्सल का है? इस कैमरा का इस्तेमाल किस चीज के लिए किया जाता है. यहां इसके बारे में पूरी डिटेल्स पढ़ें.
सबसे ज्यादा मेगापिक्सल का कैमरा का यूज?
अब आप सोच रहे होंगे कि सबसे ज्यादा मेगापिक्सल का कैमरा फिल्मों में ही इस्तेमाल किया जाता होगा. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस कैमरा का इस्तेमाल फिल्मों के लिए नहीं बल्कि स्पेस की स्टडी के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इस कैमरे का नाम LSST है. इस कैमरा का साइज और फीचर्स जानने के लिए नीचे इसकी पूरी जानकारी पढ़ें.
LSST कैमरा का साइज और फीचर्स
एलएसएसटी कैमरा का साइज एक SUV के बराबर होता है. इसके वजन की बात करें तो इसका वजन लगभग 3000 किलोग्राम होता है. ये अकेला कैमरा आईफोन 14 के 260 कैमरा के बराबर है. ये कैमरा इतना पावरफुल होता है कि ये धरती से ही चांद पर पड़े डस्ट पार्टिकल की क्लीयर पिक्चर खींच सकता है.
कितने मेगापिक्सल का है ये कैमरा?
एलएसएसटी कैमरा के लेंस के साइज की बात करें तो इस कैमरे के लेंस का डायामीटर 5 फीट बड़ा है. इसके अलावा, ये कैमरा इलेक्ट्रिसिटी जितना फास्ट है. इसका एक्सपोजर टाइम बाकी कैमरा की तुलना में काफी कम है. इसका एक्सपोजर टाइम 15 सेकंड से भी कम है.
अब सबसे जरूरी सवाल कि ये कितने मेगापिक्सल है? तो ये पावरफुल कैमरा 3200 मेगापिक्सल है. इसलिए ये धरती से चांद तक आसानी से पहुंच जाता है और चांद पर पड़े डस्ट पार्टिकल की क्लीयर फोटो क्लिक कर पाता है.