उत्तर प्रदेश के झांसी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 70 साल के बुजुर्ग को एक टोयोटा फॉर्च्यूनर कार ने बेरहमी से कुचल दिया. इस दौरान बुजुर्ग चिल्लाता रहा, लेकिन ड्राइवर कार को आगे-पीछे कर के कुचलता रहा. बुजुर्ग को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है.
घटना झांसी के सीपरी बाज़ार की है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि सड़क के किनारे दोनों ओर गाड़ियां खड़ी हैं. इसी बीच, ड्राइवर पीछे कार चलाने लगता है, जिसकी चपेट में बुजुर्ग आ जाते हैं. यहीं नहीं, फिर ड्राइवर सामने से बुजुर्ग पर गाड़ी चढ़ा देता है. इस दौरान वह चिल्लाते रहते हैं. तभी सड़क पर मौजूद लोग भागे-भागे वहां पहुंचते हैं और ड्राइवर को कार रोकने के लिए बोलते हैं. फिर बुजुर्ग को गाड़ी से निकालते हैं.
बेटे की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
घायल बुजुर्ग का नाम राजेंद्र गुप्ता है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. बुजुर्ग के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. कार का ड्राइवर बुजुर्ग का पड़ोसी ही बताया जा रहा है. घरवालों के मुताबिक, उसने जान-बूझकर बुजुर्ग पर गाड़ी चढ़ाई है. वहीं, ड्राइवर की मानें तो कार का शीशा बंद था. उसे बुजुर्ग के चिल्लाने की आवाज भी नहीं आई. उससे यह हादसा गलती से हो गया. फिलहाल पुलिस इस पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है.
वहीं, वायरल वीडियो 17 मई का बताया जा रहा है. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता एक गैस एजेंसी के संचालक हैं. घरवालों के मुताबिक, वह हर दिन शाम को इवनिंग वॉक के लिए निकले थे. घर से थोड़ी दूर पर ही गए थे कि यह हादसा हो गया. घरवालों ने कार के ड्राइवर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.