गूगल अब सर्च का पर्यायवाची बन चुका है. लोग सर्च की जगह पर गूगल शब्द का ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं. पहले अपनी किसी बात को सिद्ध करने के लिए कहा जाता था कि गूगल पर सर्च कर लो, मगर अब कहा जाता है गूगल कर लो. गूगल पर हमारी निर्भरता इस कद्र हो चुकी है कि बिना गूगल के हर चीज मुश्किल नजर आने लगेगी. ऐसे में बहुत जरूरी हो जाता है कि गूगल पर हम जो भी सर्च करना चाहते हैं, उसे सही तरीके से सर्च कर पाएं. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही ट्रिक लेकर आए हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप गूगल रूपी समंदर में छिपा बड़े से बड़ा खजाना खोज सकते हैं.
कालांतर में वैसे तो गूगल ने खुद को काफी अपडेट किया है और व्यक्ति की क्वेरी (Query) के हिसाब से लगभग सही-सही चीज खोजकर परोस देता है. मगर कुछ चीजें ऐसी हैं, जो किसी खास पोर्टल पर रखी जाती हैं और वो भी कई-कई सतहों के अंदर छिपी होती हैं. इन तक आम सर्च के जरिए पहुंचना काफी मुश्किल काम है. तो ऐसे ही तहखानों तक पहुंचने के लिए आपको नीचे दी गई कंडीशन लिखनी होगी और गूगल किसी जिन की तरह सबकुछ आपके सामने लाकर रख देगा.
वह सर्च टर्म है intex:”index of” “filename”. मतलब इसे आप यहां से कॉपी करके सीधे गूगल में पेस्ट कर सकते हैं. हालांकि आपको फाइलनेम (filename) की जगह पर वह लिखना होगा, जो आप खोजना चाहते हैं. उदाहरण के लिए आप इस फाइलनेम की जगह मूवीज़ (movies) लिख सकते हैं और गूगल करते ही आपके सामने हॉलीवुड और बॉलीवुड की तमाम मूवीज़ की डायरेक्टरी खुल जाएगी. आप यहां से मूवीज़ देख भी सकते हैं.
गूगल की एडवांस सर्च
गूगल ने अपने पेज पर ही Advanced Search का ऑप्शन भी दिया है. हालांकि इसे अंदर रखा गया है और आपको खोजकर इस टूल तक पहुंचना होगा. परंतु चिंता मत कीजिए, उसे खोजना बहुत आसाना है. एक बार जब आप एडवांस सर्च पर पहुंच जाते हैं तो आप वहां अलग-अलग फील्ड्स में अपनी क्वेरी डालकर गूगल कर सकते हैं.
एडवांस सर्च में आपको कई सारे विकल्प दिए गए हैं. पहला ही कॉलम काफी काम है. यहां आप वो तमाम वर्ड लिख सकते हैं, जो आप खोजना चाहते हैं. जैसे कि हमने एडवांस सर्च में लिखा कि हमें “iphone 16, leak, images, india” की सर्च चाहिए. मतलब ऐसी सर्च, जो आईफोन 16 के बारे में हो, जो फोन की लीक तस्वीरों के बारे में हो, और भारत से लिंक्ड हो. इसके बाद सर्च में जो सामने आया, वह बिलकुल सही था. वही था जो हमें चाहिए था. इसी तरह आप एडवांस सर्च में बाकी चीजों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.
इसी में नीचे विकल्प दिया है कि आपको किस भाषा में सर्च करना है. लास्ट अपडेट कब हो, किसी खास साइट या डोमेन में ही सर्च चाहते हैं, जो टर्म आप खोज रहे हैं वह पेज के टाइटल में हो या फिर पेज पर कहीं भी उसका जिक्र हो, किस तरह की फाइल (file type) आप खोजना चाहते हैं. यूज के राइट कैसे हों, मसलन यूज और शेयर करने के लिए फ्री हों.