नई दिल्ली: अमेरिका ने टी20 इंटरनेशनल सीरीज में बांग्लादेश को हराकर इतिहास रच दिया है. दूसरे टी20 मैच में मेजबान अमेरिका ने बांग्लादेश को आखिरी ओवर में 6 रन हरा दिया. इसके साथ ही अमेरिका ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले अमेरिका की आईसीसी फुल मेंबर नेशन के खिलाफ टी20 सीरीज जितना वाकई काबिलेतारीफ है. अमेरिका की आईसीसी फुल मेंबर नेशन के खिलाफ टी20 में यह पहली सीरीज जीत है. उसने आखिरी ओवर में बांग्लादेश को पराजित किया. इससे पहले सीरीज का पहला वनडे भी अमेरिका ने अपने नाम किया था. अमेरिका की इस जीत के हीरो गेंदबाज अली खान और कप्तान मोनांक पटेल रहे.
अमेरिका की ओर से रखे गए 145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश (USA vs BAN) की टीम 19.3 ओवर में 138 रन पर ढेर हो गई. बांग्लोदश की ओर से कप्तान नजमुल हुसैन शंटो (36), शाकिब अल हसन (30), तौहिद ह्दोय (25) ने टीम को जीताने की पूरी कोशिश की लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हो सके. अमेरिका के लिए अली खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए. सौरभ नेत्रावलकर और शेडली वान श्यालक ने दो दो विकेट चटकाए.
आखिरीर ओवर का रोमांच
बांग्लादेश को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन चाहिए थे. अमेरिका की ओर से गेंदबाजी छोर पर अली खान थे. बांग्लादेश ने 19 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बना लिए थे. मैच की आखिरी ओवर की पहली गेंद पर मुस्ताफिजुर रहमान ने दौड़कर एक रन लिया. दूसरी गेंद पर रिशाद हुसैन ने चौका जड़ दिया. तीसरी गेंद पर अली खान ने रिशाद को कप्तान के हाथों कैच कराकर बांग्लादेश की पारी खत्म कर दी. इस तरह अमेरिका ने बांग्लादेश को लगातार दूसरी हार पर मजबूर कर दिया.
तीसरा टी20 मैच 25 को खेला जाएगा
इससे पहले, बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने टॉस जीतकर अमेरिका को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. अमेरिका ने मोनांक पटेल के 42, ओपनर स्टीवन टेलर के 31 और आरोन जोंस के 35 रन के बूते 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से शोरिफुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान और रिशाद हुसैन ने दो दो विकेट चटकाए. सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच 25 मई को खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 2 जून से विंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होगा.