RR vs SRH IPL Qualifier 2: राजस्थान के रॉयल्स और हैदराबाद के सनराइजर्स में टक्कर, जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा

RR vs SRH IPL Qualifier 2: राजस्थान के रॉयल्स और हैदराबाद के सनराइजर्स में टक्कर, जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा

नई दिल्ली: जीत की रथ पर सवार राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच क्वालीफायर 2 में आज भिड़ंत होगी. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को क्वालीफायर 1 में केकेआर से हार मिली थी वहीं संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स ने एलिमिनेटर में आरसीबी को हराकर क्वालीफायर 2 में हैदराबाद से भिड़ंत तय की. यह बहुतप्रतिक्षित मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं. मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में एंट्री मारेगी जहां केकेआर की टीम पहले से मौजूद है. केकेआर ने पहले क्वालीफायर में हैदराबाद को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है.

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (RR vs SRH) की टीमें लीग स्टेज में टकरा चुकी हैं. राजस्थान ने लीग मैच में हैदराबाद को मात दी है. हैदराबाद की टीम उस हार का हिसाब बराबर करने की ओर देख रही है. दोनों टीमें आईपीएल इतिहास में 19 बार एक दूसरे के खिलाफ भिड़ चुकी हैं जहां हैदराबाद का पलड़ा थोड़ा भारी है. हैदराबाद ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि राजस्थान ने 9 मैच जीते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद का प्लेऑफ में रिकॉर्ड बेहद शानदार है.

हैदराबाद का प्लेऑफ में रिकॉर्ड शानदार है

सनराइजर्स हैदराबाद में प्लेऑफ में अभी तक 7 मैच खेले हैं जहां उसे 5 में जीत मिली है. राजस्थान का प्लेऑफ में जीत हार का रिकॉर्ड फिफ्टी फिफ्टी है. उसने 10 में से 5 मैच जीते हैं जबकि इतने ही हारे भी हैं. एमए चिदंबर स्टेडियम में आईपीएल के 83 मैच खेले गए हैं जहां पहले बैटिंग करने वाली टीम 48 मैचों में विजयी रही है वहीं चेज करने वाली टीम को 35 मैचों में जीत मिली है. यह पहली पारी में बैटिंग एवरेज 164.37 का रहा है. हाईएस्ट टोटल स्कोर 246 रन है जो सीएसके ने 2010 में राजस्थान के खिलाफ बनाए थे.

पिछले 6 मैचों में राजस्थान बनाम हैदराबाद हेड टू हेड

राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों की पिछले 6 मैचों की बात करें तो दोनों ने एक समान जीत दर्ज की है. दोनों को 3-3 मैचों में जीत मिली है. इस सीजन लीग मैच में हैदराबाद ने मात्र एक रन से राजस्थान को शिकस्त दी थी, जो उसे कचोट रही है. हैदराबाद के लिए ओपनिंग ट्रेविस हेड और युवा अभिषेक शर्मा करेंगे वहीं केकेआर के लिए यह जिम्मेदारी रहमनुल्लाह गुरबाज और सुनील नारायण उठाएंगे.

Leave a Reply

Required fields are marked *