पुलिस ने रोकी बस, पूछा- कहां से आया ये माल, शख्स ने कहा- जनाब ये तो...

पुलिस ने रोकी बस, पूछा- कहां से आया ये माल, शख्स ने कहा- जनाब ये तो...

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच पंजाब में एक बस से करोड़ों के करारे नोट मिले हैं. बस में मिले करोड़ों रुपए के ये करारे नोट कहां से आए. किस मकसद से ले जाए जा रहे थे. इन सबका अब तक जवाब नहीं मिला है. बस में सवार शख्स भी नहीं बता पा रहा है कि आखिर उसके पास ये पैसे कहां से आए? दरअसल, बठिंडा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बस के भीतर से 1,20,00,000 रुपए (एक करोड़ बीस लाख रुपए) बरामद किए हैं.

यह घटना पंजाब के डूमवाली गांव की है. डूमवाली में नाकाबंदी के दौरान बठिंडा पुलिस ने संदेह के आधार पर एक बस को रोका. बस में सवार सभी लोगों की तलाशी ली गई. इसी दौरान पुलिस की टीम ने बस में ही सवार एक व्यक्ति का बैग खोला. बैग खोलते ही उसमें करारे-करारे नोट दिखे. पुलिस ने सारे पैसे जब्त कर लिए. जब इसकी गिनती हुई तो उनके होश उड़ गए. बैग में 1,20,00,000 रुपए (एक करोड़ बीस लाख रुपए) थे.

इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाई और आरोपी शख्स से पूछताछ की. आरोपी शख्स काफी देर तक पुलिस को छकाता रहा. नकदी रखने वाला शख्स इतनी बड़ी रकम के पीछे का मकसद नहीं बता पाया. पुलिस की मानें तो वह संतोषजनक जवाब देने में विफल रहा. जांच के दौरान मिले नकदी को आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए आयकर प्राधिकरण को सौंप दिया गया. फिलहाल, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस उससे इन पैसों का सीक्रेट जानने की कोशिशों में जुटी हुई है. बता दें कि ऐसे वक्त में यह बरामदगी हुई है, जब लोकसभा चुनाव अपने चरम पर है. लोकसभा चुनाव की वजह से आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में इन पैसों का मिलना कई बड़े सवाल छोड़ता है. अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस कब तक इन पैसों के सीक्रेट से पर्दा उठाती है.

Leave a Reply

Required fields are marked *