त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आज यानी 24 मई 2024 को माध्यमिक (कक्षा 10) व उच्च माध्यमिक (कक्षा 12) रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, त्रिपुरा बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 दोपहर में 12.30 बजे के करीब ऑफिशियल वेबसाइट tbresults.tripura.gov.in पर अपलोड कर दिए जाएंगे. स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के जरिए अपना परिणाम चेक कर पाएंगे.
त्रिपुरा बोर्ड ने माध्यमिक परीक्षा (10वीं) 2 से 23 मार्च, 2024 और उच्च माध्यमिक परीक्षा (12वीं) 1 से 30 मार्च, 2024 के बीच आयोजित की थी. त्रिपुरा बोर्ड रिजल्ट 2024 का लिंक आज ऑफिशियल वेबसाइट tbresults.tripura.gov.in पर एक्टिव कर दिया जाएगा. स्टूडेंट्स डिजिलॉकर ऐप व उसकी वेबसाइट digilocker.gov.in पर भी अपना बोर्ड परिणाम 2024 चेक कर पाएंगे. इसके साथ ही डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करने का भी मौका मिलेगा.
TBSE 10th 12th Result 2024: त्रिपुरा बोर्ड रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?
त्रिपुरा बोर्ड माध्यमिक और हायर सेकेंडरी रिजल्ट 2024 घोषित किए जाने के बाद स्टूडेंट्स रिजल्ट पोर्टल पर निम्न स्टेप्स के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकते हैं-
1- त्रिपुरा बोर्ड रिजल्ट क्लास 10, 12 जारी होने के बाद tbresults.tripura.gov.in पर जाएं.
2- वेबसाइट के होमपेज पर नजर आ रहे संबंधित क्लास के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3- आपको नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. वहां अपना रोल नंबर व अन्य जरूरी डिटेल्स भरकर सबमिट करें.
4- इतना करते ही त्रिपुरा बोर्ड रिजल्ट 2024 आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.
दोनों ही क्लासेस के स्टूडेंट्स को डिजिलॉकर के ऐप या वेबसाइट digilocker.gov.in से डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए अपने आधार नंबर और मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी.
TBSE 10th 12th Result 2024: त्रिपुरा बोर्ड के पासिंग मार्क्स कितने हैं?
त्रिपुरा बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट को हर विषय में और कुल 33 अंक हासिल करने होंगे. इससे कम मार्क्स होने पर या फेल होने की स्थिति में स्टूडेंट्स त्रिपुरा बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे. सिर्फ यही नहीं, त्रिपुरा बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को रिजल्ट घोषित होने के बाद रीइवैल्युएशन का अवसर भी दिया जाएगा. इसके लिए वेबसाइट पर ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.