विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में 700 से ज्यादा रन बनाए. उन्होंने इस लीग के इतिहास में दूसरी बार 700 प्लस स्कोर किया जो भारतीय बल्लेबाजों में सर्वाधिक है. इससे पहले विराट ने साल 2016 में 900 से ज्यादा रन बनाए थे. आईपीएल के मौजूदा सीजन की शुरुआत में आरसीबी को 8 में से 7 मैचों में हार मिली. इस दौरान कोहली की भी जमकर आलोचना हुई. विराट की स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए गए. यहां तक की दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी विराट की जमकर आलोचना की थी और उनके इंटेट पर सवाल खड़े किए थे. अब साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स भी इस विवाद में कूद पड़े हैं. डिविलियर्स का कहना है कि विराट के बारे में इस तरह की बातें करना उचित नहीं हैं क्योंकि इसके बाद वह और खूंखार हो जाते हैं.
एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने जियो सिनेमा से बातचीत में विराट कोहली (Virat Kohli) के खिलाफ खेले बीते दिनों को याद किया. उन्होंने कहा कि जब मैं विराट कोहली के खिलाफ खेलता था तब, मैं अपने साथी खिलाड़ियों को यह कहता था कि वो विराट कोहली को कुछ ना कहें. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आज उसे छेड़ेंगे तो वह अपना बेस्ट प्रदर्शन करने पर विवश हो जाता है.
डिविलियर्स ने विराट के बारे में कही ये बात
एबी डिविलियर्स ने कहा, ‘ विराट कोहली जैसे देश के रोल मॉडल के खिलाफ जब इस तरह की बातें होती है तो बहुत दुख होता है. जहां तक मैं उसे जानता हूं. मैंने पहले भी अपने शो में इसका जिक्र किया है. आपको शायद यह नहीं पता कि जब उसकी आलोचना होती है तो क्या होता है. मैंने उसके खिलाफ कई वर्षों तक खेला है. मैं अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों से टीम रूम में यही कहता था कि पिच पर आप एक भी शब्द विराट कोहली को ना बोलें. यदि आप उसे कुछ बोलोगे तो वह सेंचुरी ठोक देगा. मुझे लगता है कि आलोचना से वह प्रेरित होता है और बेहतरीन प्रदर्शन करता है.’
कोहली ने आईपीएल 2024 में 741 रन बनाए
विराट कोहली ने आईपीएल के इस सीजन 15 मैचों में सबसे ज्यादा 741 रन बनाए. उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक जड़े. कोहली ऑरेंज कैप की दौड़ में पहले नंबर पर बने हुए हैं. उन्होंने एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल करियर का 8000 रन भी पूरा किया. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. विराट को छोड़कर आईपीएल में 8 हजार तो दूर की बात कोई अन्य बल्लेबाज 7000 रन भी नहीं बना पाया है.