संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में पहुंच गई है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर में राजस्थान ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हरा दिया. राजस्थान का दूसरे क्वालीफायर में सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. इस मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स से 26 मई को चेन्नई में भिड़ेगी. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में संजू के पास कप्तानी में बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है. संजू इस मैच को जीतकर राजस्थान रॉयल्स के सबसे सफल कप्तान बन सकते हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मिली जीत संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में 31वीं जीत थी. संजू ने इसके साथ दिग्गज शेन वॉर्न (Shane Warne) के रिकॉर्ड कीर बराबरी कर ली. वॉर्न ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 31 मैचों में टीम को जीत दिलाई थी. संजू के पास अब दिग्गज वॉर्न को पीछे छोड़ने का मौका है. हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज कर संजू राजस्थान के सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे. संजू और शेन वॉर्न के बाद राहुल द्रविड़ ने 18 जबकि स्टीव स्मिथ ने 15 मैचों में अपनी कप्तानी में राजस्थान को जीत दिलाई है.
2022 में उप विजता रही थी राजस्थान टीम
29 साल के संजू सैमसन 2021 से राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं. संजू की कप्तानी की शुरुआत बेहद खराब रही थी. कप्तानी के पहले सीजन वह 14 में से सिर्फ 4 मैच ही जीत पाए थे. इसके बाद राजस्थान ने 2022 में बेहतरीन वापसी की. संजू की कप्तानी में राजस्थान तब उप विजेता रही. हालांकि 2023 में टीम ने लय खो दी और उसे 5वें नंबर पर रहना पड़ा था.
आरसीबी के खिलाफ जीत से गदगद संजू सैमसन
आरसीबी के खिलाफ एलिमिनेटर मैच जीत के बाद संजू सैमसन ने कहा, ‘ कभी काफी बुरे दिनों होंगे तो कभी अच्छे दिन. लेकिन जीत की लय में वापसी करना महत्वपूर्ण है. पिछले चार-पांच मैचो में हमारे पास लय नहीं थी. हालांकि आज हमने जिस तरह से मैच खेला, जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे मैं काफी खुश हूं.’