CSK के स्टार खिलाड़ी ने RCB के घाव पर छिड़का नमक, सरेआम की ऐसी हरकत

CSK के स्टार खिलाड़ी ने RCB के घाव पर छिड़का नमक, सरेआम की ऐसी हरकत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आईपील ट्रॉफी जीतने का सपना फिर टूट गया. आरसीबी को एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट से हरा दिया. इस हार का असर आरसीबी के खिलाड़ियों पर देखने को मिला. विराट कोहली भी इमोशनल हो गए. आरसीबी के खिलाड़ी जानते थे कि कितनी मेहनत के बाद उन्होंने यहां तक का सफर तय किया था. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान के खिलाफ हार के बाद सीएसके के स्टार गेंदबाज तुषार देशपांडे ने आरसीबी को ट्रोल करने की कोशिश की. तुषार ने सोशल मीडिया पर एक मीम शेयर किया लेकिन कुछ देर बाद ही उन्होंने उसे डिलीट कर दिया. तुषार ने जबतक अपनी मीम डिलीट की, उससे पहले यूजर्स उसका स्क्रीनशॉट ले चुके थे.

तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) ने जो इंस्टा स्टोरी शेयर की वो सीएसके फैंस ऑफिशियल पर की. यहां उन्होंने बेंगलुरु रेलवे स्टेशन की एक तस्वीर शेयर की. इस फोटो पर बोर्ड पर हिंदी में लिखा था, बेंगलुरु छावनी जबकि इंग्लिश में Bengaluru Can’t लिखा हुआ था. यूजर्स Bengaluru Can’t को बेंगलुरु नहीं कर सकता से जोड़कर देख रहे हैं.

तुषार की टीम को हराकर आरसीबी ने प्लेऑफ के लिए क्या था क्वालीफाई

आरसीबी ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर क्वालीफायर में जगह बनाई थी. सीएसके खिलाफ मिली जीत के बाद आरसीबी के खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर जश्न मनाया था. तुषार की टीम सीएसके को प्लेऑफ से रोकने वाली आरसीबी की एलिमिनेटर में हार के बाद यह खिलाड़ी खुद को नहीं रोक पाया और सोशल मीडिया पर आरसीबी को ट्रोल करने लगा. आरसीबी पिछले 17 साल से खिताब नहीं जीत पाई है.

राजस्थान बनाम हैदराबाद दूसरे क्वालीफायर में होंगे आमने सामने

राजस्थान रॉयल्स ने एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 4 विकेट से हराकर 24 मई को होने वाले दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई जिसमें उसकी भिड़ंत चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद से होगी. टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने गेंदबाजों के शानदार प्रयास से आरसीबी को आठ विकेट पर 172 रन ही बनाने दिए. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (45 रन) और रियान पराग (36 रन) की पारियों के बाद शिमरोन हेटमायर (26 रन) और रोवमैन पावेल (नाबाद 16 रन) के महत्वपूर्ण योगदान से आईपीएल के 2008 के शुरुआती चरण का खिताब जीतने वाली टीम ने 19 ओवर में छह विकेट पर 174 रन बनाकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई.

Leave a Reply

Required fields are marked *