उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलग-अलग जगहों पर चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान योगी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में तत्कालीन प्रधानमंत्री कहा करते थे कि 100 पैसे भेजे जाते हैं लेकिन जनता तक केवल 15 पैसे ही पहुंचते हैं। यह स्थिति आज नहीं है। आज आपके पास जनधन खाता है। पैसा सीधे आपके खाते में आता है... हम लखनऊ वाले बस एक बार क्लिक करते हैं और अगले ही पल पैसा हमारे पास पहुंच जाता है।
संतकबीर नगर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि पूरे देश में एक ही आवाज गूंज रही है। फिर एक बार मोदी सरकार, अब की बार 400 पार। जब भी हम 400 सीट पार करने की बात करते हैं तो समाजवादी पार्टी सोचती है कि कोई 400 सीट का आंकड़ा कैसे पार कर सकता है? लोगों के बीच से एक आवाज आती है जो कहती है कि जो भगवान राम को लेकर आए हम उन्हें लाएंगे। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘इंडी’ गठबंधन जनता को जाति और धर्म में बांटकर देश को लूटना चाहता है।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार साकेत मिश्र और गैसड़ी विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी शैलेश कुमार सिंह शैलू के पक्ष में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘इंडी’ गठबंधन जनता को जाति और धर्म में बांटकर देश को लूटना चाहता है। योगी आदित्यनाथ ने गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में कहा, ‘‘भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनता जनार्दन की सेवा कर रही है। हम भेदभाव नहीं करते बल्कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ के भाव के साथ काम कर रहे हैं। वहीं, ‘इंडी’ गठबंधन जनता को जाति और धर्म में बांटकर देश को लूटना चाहता है, जिसे हम होने नहीं देंगे।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जनता भी उनके मंसूबों को जान गयी है इसलिए वह एक स्वर में कह रही है कि ‘एक बार फिर मोदी सरकार और अब की बार 400 पार।’ जनता इन्हें जवाब दे रही है कि ‘जो राम को लाए हैं हम उन्हें लाएंगे’।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस गठबंधन के लोग ‘‘राम विरोधी, देश विरोधी और गरीब विरोधी’’ हैं और वे अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति के लोगों के ‘‘हक पर सेंधमारी का कुत्सित प्रयास’’ कर रहे हैं। योगी ने कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन सत्ता हासिल करने के लिए तरह-तरह के गुल खिला रहा है और उनके कारनामे जनता से छिपे नहीं हैं। यह (गठबंधन) देश से गरीबी हटाने के लिए हमारे पूर्वजों की संपत्ति का सर्वेक्षण कराने की बात कह रहा है।’’