New Delhi: वेस्‍टइंडीज में वर्ल्‍डकप का टीम इंडिया के साथ जुड़ा है खास मिथक, क्‍या टी20 WC 2024 में टूटेगा

New Delhi: वेस्‍टइंडीज में वर्ल्‍डकप का टीम इंडिया के साथ जुड़ा है खास मिथक, क्‍या टी20 WC 2024 में टूटेगा

नई दिल्‍ली: ICC टी20 वर्ल्‍डकप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए स्‍टेज तैयार है. वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की संयुक्‍त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्‍डकप का शुरुआती मैच 1 जून को अमेरिका और कनाडा के बीच डलास में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली टीम इंडिया को अपना प्रारंभिक मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है लेकिन भारत ही नहीं, दुनियाभर के फैंस को तो 9 जून का इंतजार है जब चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्‍तान की टीमें आमने-सामने होंगी. इस ‘हाईवोल्‍टेज’ मुकाबले के साथ रोमांच चरम पर होगा.

टूर्नामेंट में भारतीय टीम को पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका के साथ ग्रुप ‘ए’ में रखा गया है और इसे ग्रुप स्‍टेज के अपने सभी मैच अमेरिका में खेलने हैं. चारों ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली दो-दो टीमें सुपर 8 में स्‍थान बनाएंगी जिसके सारे मैच वेस्‍टइंडीज में होंगे. सुपर 8 के मुकाबलों से शीर्ष 4 टीमें सेमीफाइनल में स्‍थान बनाएंगी. सेमीफाइनल से फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमों और फाइनल से विजेता का फैसला होगा. फाइनल 29 जून को ब्रिजटाउन में खेला जाएगा. वर्ल्‍डकप का मेजबान इस बार वेस्‍टइंडीज है. आयोजन स्‍थल के रूप में कैरेबियन द्वीप का टीम इंडिया के साथ ऐसा मिथक जुड़ा है जो भारतीय फैंस की चिंता बढ़ा रहा है.

वेस्‍टइंडीज में दो वर्ल्‍डकप, दोनों बार टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन 

दरअसल, वेस्‍टइंडीज अब तक दो बार वर्ल्‍डकप (2007 में वनडे वर्ल्‍डकप और 2010 में टी20 वर्ल्‍डकप) का मेजबान बना है और दोनों ही बार टीम इंडिया का यहां प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. वनडे वर्ल्‍डकप 2007 में तो टीम को ग्रुप स्‍टेज में ही बाहर होना पड़ा था जबकि 2010 के टी20 वर्ल्‍डकप की सुपर 8 स्‍टेज में ऑस्‍ट्रेलिया, वेस्‍टइंडीज और श्रीलंका से मिली हार के साथ उसके अभियान का खात्‍मा हुआ था. वेस्‍टइंडीज में हुए इन दोनों वर्ल्‍डकप में भारतीय टीम का कमजोर प्रदर्शन फैंस के मन में आशंकाओं को जन्‍म दे रहा है. कुछ क्रिकेटप्रेमी तो कैरेबियन द्वीप में वर्ल्‍डकप को भारतीय टीम के लिए ‘अनलकी’ मान रहे हैं.  हालांकि कई फैंस ऐसे भी है जिन्‍हें उम्‍मीद है कि टी20 वर्ल्‍डकप 2024 में चैंपियन बनकर रोहित शर्मा ब्रिगेड इस मिथक को हमेशा के लिए खत्‍म कर देगी.

वेस्‍टइंडीज में अब तक हुए दोनों वर्ल्‍डकप में टीम इंडिया के अभियान पर नजर..

आईसीसी वर्ल्‍डकप (वनडे) 2007 : वेस्‍टइंडीज में हुए इस वर्ल्‍डकप में श्रीलंका को हराकर ऑस्‍ट्रेलियाई टीम चैंपियन बनी थी. भारतीय टीम को अपने ग्रुप के तीन से से दो मैचों में हार मिली थी और टीम को शर्मिंदगी के साथ टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था.

भारत Vs बांग्‍लादेश : सौरव गांगुली के 66 रनों के बावजूद भारत के अन्‍य सभी स्‍टार बैटर नाकाम रहे थे. टीम इंडिया 49.3 ओवर्स में 191 रनों पर ही सिमट गई थी. जवाब में बांग्‍लादेश ने तमीम इकबाल के 51, मुशफिकुर रहीम के नाबाद 56 और शाकिब अल हसन के 53 रनों की मदद से टारगेट 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था.

भारत Vs बरमूडा : पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने वीरेंद्र सहवाग के 114, सौरव गांगुली के 89 और युवराज के 83 रनों की मदद से 50 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 413 रनों का ‘भीमकाय’ स्‍कोर बनाया था. जवाब में नईनवेली बरमूडा की टीम 156 रन पर आउट हो गई थी. भारतीय टीम ने मैच 257 रनों से जीता था.

भारत Vs श्रीलंका : सुपर 8 में स्‍थान बनाने के लिए भारतीय टीम को अपने तीसरे मैच में हर हाल में श्रीलंका को हराना था लेकिन ऐसा नहीं हो सका था. पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने उपुल तरंगा (64) और चामरा सिल्‍वा (59) के अर्धशतकों की मदद से 50 ओवर्स में 6 विकेट पर 254 रन बनाए थे. जवाब में कप्‍तान राहुल द्रविड़ (60) और वीरेंद्र सहवाग (48) को छोड़कर अन्‍य सभी बैटर नाकाम रहे और भारतीय टीम 43.3 ओवरों में 185 रनों पर आउट हो गई थी. भारतीय टीम को मैच में 69 रनों से हार मिली थी.

तीन मैचों में केवल एक जीत के साथ टीम इंडिया का अभियान ग्रुप स्‍टेज में ही खत्‍म हो गया था. 

आईसीसी T20 वर्ल्‍डकप 2010 : सुपर 8 में बाहर हो गई थी टीम 

वेस्‍टइंडीज में हुए इस टी20 वर्ल्‍डकप में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्‍तान को हराकर सुपर 8 में जगह बनाई थी लेकिन सुपर 8 के तीनों मैचों में हार के साथ वह बाहर हो गई थी. फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर इंग्‍लैंड चैंपियन बना था.

भारत Vs अफगानिस्‍तान : ग्रास आइसलेट के इस मैच में अफगान टीम 20 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 115 रन ही बना सकी थी. भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया था. गेंद से आशीष नेहरा (3 विकेट) और बैट से मुरली विजय (48 रन) ने शानदार प्रदर्शन किया था.

भारत Vs दक्षिण अफ्रीका : भारतीय टीम ने ग्रास आइसलेट के इस मैच में सुरेश रैना के शतक (101 रन) की मदद से 20 ओवर्स में 5 विकेट पर 186 रन बनाए थे. जवाब में जैक्‍स कालिस के 73 रनों के बावजूद दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी थी और मैच 15 रन से हार गई थी.

सुपर 8 स्‍टेज : भारत Vs ऑस्‍ट्रेलिया – शेन वॉटसन के 54 और डेविड वॉर्नर के 72 रन की मदद से ऑस्‍ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 184 रन बनाए थे. जवाब में रोहित शर्मा के नाबाद 79 रनों के बावजूद भारतीय टीम 135 रन बनाकर आउट हो गई थी और मैच 49 रन से हारी थी.

भारत Vs इंडीज : पहले बैटिंग करते हुए वेस्‍टइंडीज ने क्रिस गेल के 98 रनों की मदद से 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे. भारतीय टीम सुरेश रैना के 32 और एमएस धोनी के 29 रनों के बावजूद 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना पाई थी और मैच 14 रनों से हार गई थी.

भारत Vs श्रीलंका : भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए सुरेश रैना के 63 और गौतम गंभीर के 41 रनों की मदद से 20 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए थे. श्रीलंका ने कप्‍तान कुमार संगकारा और एंजेलो मैथ्‍यूज के 46-46 रनों की मदद से टारगेट 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था.

श्रीलंका से मिली इस हार के साथ ही भारतीय टीम का सुपर 8 में अभियान खत्‍म हो गया था. वर्ल्‍डकप फिर वेस्‍टइंडीज में हो रहा है. टीम इंडिया की कैरेबियन द्वीप में वर्ल्‍डकप खेलने की कड़वी यादें हैं लेकिन इन्‍हें भुलाकर उसे पॉजिटिव मानसिकता के साथ मैदान पर उतरना होगा. उम्‍मीद है कि टी20 वर्ल्‍डकप 2024 में चैंपियन बनकर रोहित शर्मा ब्रिगेड, वर्ल्‍डकप 2023 के फाइनल की हार  से मुरझाए फैंस के चेहरों पर मुस्‍कुराहट लाने में सफल होगी.

Leave a Reply

Required fields are marked *