नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते रहेंगे या यह उनका आखिरी टूर्नामेंट था. इस बात पर चर्चा टीम के टू्र्नामेंट के पहले दौर से हारकर बाहर होने के बाद से ही की जा रही है. अब तक इसको लेकर ना तो टीम और ना ही पूर्व कप्तान की तरफ से कोई बयान सामने आया है. इस बीच उनको लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. पूर्व आईपीएल के दौरान चोटिल होने के बाद भी धोनी ने मैच खेला. अब उनके लंदन में जाकर इराज कराने की खबर सामने आ रही है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बाहर हो चुकी है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आखिरी लीग मैच में हार के बाद टीम प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई. इस मैच के बाद चेन्नई के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वापस अपने होमटाउन रांची लौट गए. टूर्नामेंट में टीम का सफर खत्म होने के बाद 42 साल के धोनी के संन्यास की खबर सामने आई थी.
चोटिल हैं धोनी, लंदन जाएंगे
खबरों की माने तो चेन्नई के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस वक्त मसल टियर की समस्या से जूझ रहे हैं. चोटिल होने के बाद भी इस सीजन के सभी 14 लीग मैच में धोनी खेलने उतरे. अब आईपीएल से बाहर होने के बाद वह लंदन में अपना इलाज कराने जा सकते हैं. बताया जा रहा है कि इसके बाद ही वह इस बात पर फैसला करेंगे कि अगले सीजन में आईपीएल वह खेलने उतरेंगे या नहीं .