नई दिल्ली: आईपीएल 2024 में आज 16 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस (Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans) की टीम आमने सामने होगी. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. हैदराबाद की टीम क्वालीफाई करने के बेहद करीब है. अगर वह आज का मुकाबला जीत जाते हैं तो वे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेंगे. गुजरात टाइटंस की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. वह एक बार चैंपियन भी बन चुकी है.
2016 की चैम्पियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा पर पूरी तरह निर्भर है. उनके नाकाम रहने पर उसकी पारी लड़खड़ा जाती है लिहाजा नीतिश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन और अब्दुल समद को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग ने 166 रन का लक्ष्य दस विकेट बाकी रहते 9 . 4 ओवर में ही हासिल कर लिया था. हैदराबाद अगर आज का मुकाबला जीत लेती है तो उनके 16 प्वाइंट्स हो जाएंगे. वे इस साल आईपीएल में क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन जाएगी.
राजस्थान रॉयल्स की बढ़ेगी मुश्किल
अगर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मुकाबला जीत लेती है तो वे प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ जाएगी. अभी फिलहाल राजस्थान रॉयल्स की टीम दूसरे नंबर पर है. हैदराबाद की टीम अगर जीतती है तो उनके खाते में 16 प्वाइंट्स आ जाएंगे. नेट रन रेट में भी वे राजस्थान से आगे हैं ऐसे में राजस्थान की टीम तीसरे स्थान पर आ जाएगी तो वहीं, हैदराबाद दूसरे. राजस्थान और केकेआर पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है. चौथे स्थान के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में लड़ाई है. आरसीबी अगर चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से हरा देती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित XI: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन.
गुजरात टाइटंस की संभावित XI: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी.