नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि केंद्र को जमात-ए-इस्लामी पर से प्रतिबंध हटा देना चाहिए ताकि संगठन जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में हिस्सा ले सके।
इससे पहले दिन में, संगठन के पूर्व प्रमुख गुलाम कादिर वानी ने कहा था कि अगर केंद्र 2019 में संगठन पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा लेता है तो उनका संगठन विधानसभा चुनाव में भाग लेगा।
उमर अब्दुल्ला ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में एक चुनावी रैली के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह अच्छी बात है। उन्हें भाग लेने दीजिए। हम चाहते हैं कि वे चुनाव में भाग लें और वोटिंग मशीन पर उनका चुनाव चिह्न हो। तब सच्चाई सामने आ जाएगी। फिर हमें चुनाव में जो भी कहना होगा, हम कहेंगे।’’
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लेकिन, फिलहाल मैं केंद्र से जमात-ए-इस्लामी पर लगे प्रतिबंध को तुरंत हटाने का अनुरोध करता हूं ताकि संगठन आगामी विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतार सके, जो जुलाई-अगस्त में होने की संभावना है।